Dehradun

शिरडी साईं मंदिर डांडी ( रानीपोखरी ) के संस्थापक एन के शर्मा का राजस्थान में निधन

देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : डोईवाला के रानीपोखरी स्थित शिरडी साईं मंदिर के संस्थापक और पूर्व अपर निदेशक एन के शर्मा का राजस्थान में निधन हो गया है

प्राप्त जानकारी के अनुसार एन के शर्मा महाराष्ट्र में शिर्डी साईं बाबा के दर्शन के लिए गए हुए थे

उनकी आज देहरादून अपने निवास पर वापसी होनी थी

महाराष्ट्र में शिरडी साईं बाबा के दर्शन के बाद वह गुजरात यात्रा पर गए

गुजरात के बाद एन के शर्मा राजस्थान के कोटा जिले और माधोपुर के पास से गुजर रहे थे

इसी दौरान उनका ब्लड प्रेशर बढ़ने और अटैक पड़ने की वजह से उनकी मृत्यु हो गई

उनकी उम्र लगभग 68 वर्ष थी

उनके निधन का समाचार मिलने पर उनके परिजन कोटा राजस्थान पहुंच गए हैं जहां उनके द्वारा सभी कानूनी औपचारिकताएं पूरी की जाएगी

इसके बाद उनके पार्थिव शरीर को उनके निवास पर लाया जाएगा

जिसके बाद उनका अंतिम संस्कार किया जाना है

गौरतलब है कि नंद किशोर शर्मा मूलतः उत्तराखंड के टिहरी जनपद के रहने वाले थे

वह लंबे समय से देहरादून के रानी पोखरी स्थित डांडी में निवास कर रहे थे

कुछ वर्ष पूर्व उनकी धर्मपत्नी माधुरी शर्मा का निधन हो गया था

नंदकिशोर शर्मा उत्तराखंड समाज कल्याण विभाग में जिला समाज कल्याण अधिकारी रहे

इसके बाद वह समाज कल्याण विभाग के अपर निदेशक के पद से लगभग 8 वर्ष पूर्व सेवा निवृत हुए थे

आध्यात्मिक चिंतक और आईपीएस ऑफिसर डॉ चंद्र भानू सत्पथी का डोईवाला के शिरडी साई बाबा मंदिर से काफी लगाव रहा है वह इस मंदिर में भी आये हैं

बड़कोट रानीपोखरी के पूर्व प्रधान पुष्पराज बहुगुणा ने उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि स्वर्गीय नंद किशोर शर्मा अपना धार्मिक और सामाजिक कार्यों के लिये याद किये जायेंगें

उनके द्वारा बतौर समाज कल्याण अधिकारी जनहित में कईं कार्य किये गए हैं

ज्येष्ठ उप प्रमुख नवीन चौधरी ने कहा कि एन के शर्मा के द्वारा क्षेत्र में शहीद स्मारक बनवाया गया जो उनके देशभक्ति के जज़्बे को परिलक्षित करता है

इसके अलावा साईं मंदिर और शनि मंदिर का निर्माण भी उनके द्वारा करवाया गया है

पूर्व प्रधान रैनापुर फुरकान अली ने कहा कि एन के शर्मा का निधन एक अपूर्णीय क्षति है

एन के शर्मा के निधन पर पूर्व प्रधान बड़कोट,रानीपोखरी पुष्पराज बहुगुणा,पूर्व प्रधान रैनापुर फुरकान अली,ज्येष्ठ उप प्रमुख नवीन चौधरी,आदेश शर्मा,दिनेश डोबरियाल,पूरण सिंह और विनोद पूरी ने गहरा शोक व्यक्त किया है

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!