
अपने यूनिक फीचर के लिए जानी जाने वाली हाई सिक्योरिटी प्लेट के फर्जीवाड़े के आरोप में देहरादून पुलिस ने शिकायत मिलने पर मुकदमा दर्ज किया है.
> सेंट्रल डेटाबेस से जुडी होती है हाई सिक्योरिटी प्लेट
> दुर्घटना,वाहन जलने पर भी मिलती है जानकारी
> देहरादून में फर्जी प्लेट का चल रहा था धंधा
> श्री प्रभुजी के खिलाफ पुलिस ने की है कार्रवाई
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’
देहरादून :
हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट का निकाला तोड़
हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट को बेहद सुरक्षित माना जाता है जिसके साथ छेड़छाड़ करना संभव नहीं है इस प्लेट में वाहन के नंबर के साथ ही लगे हुये होलोग्राम में वाहन की डिटेल होती है जैसे कि चेसिस नंबर इत्यादि.
यही वजह है कि चोरों के गाड़ी चुरा कर उनकी नंबर प्लेट बदलकर आसानी से घूमने फिरने या वारदात करने के तमाम रास्ते इस हाई सिक्योरिटी प्लेट की वजह से बंद हो गए थे.
लेकिन चोर तो आखिरकार ठहरे चोर वह अपनी हेरा फेरी से कहां मानने वाले और उन्होंने इस हाई सिक्योरिटी प्लेट का तोड़ निकाल डाला और फर्जी तौर पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट बनाने का गिरोह भी सक्रिय होने की खबरें मीडिया में आई हैं.
देहरादून में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट का फर्जीवाड़ा
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया है देहरादून के सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन एसके ओझा ने देहरादून पुलिस में शिकायत दर्ज की है कि त्यागी रोड पर श्री प्रभु जी कार एसेसरीज दुकान में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट की कॉपी करके धोखाधड़ी से फर्जी हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट तैयार की जा रही है.
पुलिस ने इस मामले में श्री प्रभुजी कार एसेसरीज के मालिक के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की है.
पुलिस ने आईपीसी की धारा 419 और 420 के तहत श्रीप्रभु जी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.