दून पब्लिक स्कूल का रिजल्ट रहा शत-प्रतिशत,96.8% के साथ आदित्य व्यास प्रथम
आईसीएससी द्वारा आज घोषित किये गये 10th क्लास के रिजल्ट में भानियावाला स्थित दून पब्लिक स्कूल ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन किया है.
> दून पब्लिक स्कूल के सभी स्टूडेंट्स की फर्स्ट डिवीज़न
> 10th क्लास के सभी 162 स्टूडेंट्स की फर्स्ट डिवीज़न
> हर वर्ष की तरह रहा रिजल्ट इस बार भी शत-प्रतिशत
>संचालक सरोज रतूड़ी,सोहन लाल रतूड़ी ने दी बधाई
> टॉप थ्री में लड़कों ने बाजी मारकर किया नाम रोशन
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’
देहरादून : डोईवाला के भानियावाला में स्थित दून पब्लिक स्कूल का दसवीं कक्षा का परिणाम हर साल की तरह इस बार भी शत प्रतिशत रहा है.
गौरतलब है कि आज आईसीएसई के दसवीं कक्षा के परिणाम घोषित किए गए हैं.
जिसमें दून पब्लिक स्कूल,भानियावाला के दसवीं कक्षा के होनहार छात्र आदित्य व्यास द्वारा 96.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है.
94.8 प्रतिशत अंकों के साथ अनिशेष सिंह चौहान द्वितीय स्थान पर रहे हैं 94.6 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय स्थान पर उत्कर्ष चमोली रहे हैं.
दून पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल राजेश देवरानी ने बताया कि विद्यालय के शिक्षकों का प्रयास हमेशा अपने विद्यार्थियों को उत्तम शैक्षणिक माहौल प्रदान करना है.
जिसके फलस्वरूप दसवीं कक्षा में सभी 162 विद्यार्थियों ने परीक्षा प्रथम श्रेणी में पास की.
दून पब्लिक स्कूल की संचालिका सरोज रतूड़ी व सचिव सोहनलाल रतूड़ी ने शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम आने पर अपनी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए अपनी बधाई दी है.
इस अवसर पर उपस्थित शिक्षकों व स्कूल स्टाफ में सूबेदार मेजर (सेवानिवृत्त) जेपी सकलानी, अनूप सिंह रावत,थमन बहादुर थापा, अनीता नैथानी ,सोनू राठौर ,राजशेखर, रोशन लाल, हरीश कुकरेती आदि ने सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है.