DehradunUttarakhand

Doiwala Sugar Company Limited : किसानों की चेतावनी गन्ना मूल्य घोषित नहीं तो देंगे डोईवाला शुगर मिल पर अनिश्चितकालीन धरना

Doiwala Sugar Company Limited

डोईवाला के किसान प्रतिनिधियों ने आज शुगर कंपनी लिमिटेड के

अधिशासी अधिकारी से वार्ता करते हुए शीघ्र गन्ना मूल्य घोषित करने सहित अन्य मांगों पर बात की

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश सैनी

देहरादून : डोईवाला शुगर कंपनी लिमिटेड के अधिशासी अधिकारी से

आज किसान नेताओं ने कई मुद्दों पर चर्चा की है

गन्ना मूल्य नहीं तो अनिश्चितकालीन धरना

डोईवाला शुगर मिल के अधिशासी अधिकारी आर के शर्मा को दो टूक चेतावनी देते हुए

कहा कि यदि उत्तराखंड सरकार ने डोईवाला शुगर मिल के पेराई सत्र

शुरू होने से पहले गन्ना मूल्य घोषित नहीं किया तो पेराई सत्र के 3 दिन

पूर्व मिल गेट के बाहर अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा

Doiwala Sugar Company Limited

“0” मूल्य पर्ची नहीं मंजूर

किसान नेता कमल अरोड़ा ने कहा कि साल भर की मेहनत के बाद

जब किसान अपना गन्ना लेकर शुगर मिल आता है तो मूल्य के स्थान पर “शून्य” लिखा होना

किसान की गाढ़ी मेहनत का अपमान है

इसलिए किसी भी सूरत में पेराई सत्र शुरू होने से पहले गन्ना मूल्य

सरकार द्वारा आवश्यक रूप से घोषित किया जाना चाहिए

Doiwala Sugar Company Limited

    20 नवंबर से होगा पेराई सत्र

डोईवाला शुगर कंपनी लिमिटेड के अधिशासी अधिकारी आरके शर्मा

ने किसान प्रतिनिधियों को अवगत कराया कि आगामी 20 नवंबर से

शुगर मिल का नया पेराई सत्र शुरू कर दिया जाएगा

उन्होंने बताया कि यह 15 सालों में पहले की अपेक्षा जल्दी घोषित होने वाली तिथि है

पिछले वर्ष जहां 27 नवंबर को सत्र शुरू हुआ

वहीं दो साल पहले पेराई सत्र 12 दिसंबर को शुरू हुआ था

गन्ना ट्रकों से ट्रैफिक जाम का सिरदर्द

अधिशासी निदेशक और किसान प्रतिनिधियों के बीच हुई वार्ता के दौरान

डोईवाला की शुगर मिल रोड पर गन्ने के ट्रक और ट्रैक्टर-ट्रॉलियों

की वजह से लगने वाले ट्रैफिक जाम की समस्या का भी जिक्र हुआ

अधिशासी निदेशक आरके शर्मा ने बताया कि शुगर मिल प्रशासन

के द्वारा मिल के नजदीक किराए पर जमीन की व्यवस्था करके एक यार्ड बनाए जाने की योजना है

जिसमें गन्ने के ट्रकों और ट्रैक्टर ट्रॉलीयों को खड़े किए जाने की व्यवस्था बनाई जा सके

इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं और जल्द नतीजे के आने की उम्मीद है

जिससे शुगर मिल रोड पर लगने वाले ट्रैफिक जाम से आम जनता को छुटकारा मिल सकेगा

Doiwala Sugar Company Limited

अधिशासी निदेशक से वार्ता में ये रहे शामिल

सरदार गुरदीप सिंह,कांग्रेस नेता उमेद बोरा ,मोहित उनियाल,

सरदार ताजेन्द्र सिंह, सरजीत सिंह ,सरदार सुरेंद्र सिंह खालसा ,

कमल अरोड़ा ,परविंदर जिला अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) पछवादून ,

जगबीर शर्मा जिला संरक्षक भारतीय किसान यूनियन( टिकैत),

नेक मोहम्मद जिला उपाध्यक्ष पछुवादून ,सरदार बलवीर सिंह प्रमुख रूप से शामिल रहे

Doiwala Sugar Company Limited

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!