DehradunFeatured

(काम की खबर) डोईवाला बाजार साप्ताहिक बंदी का दिन बदलने को युवा व्यापारियों ने की SDM से मीटिंग

सटीक,निष्पक्ष और विश्वसनीय न्यूज़ के लिए
रजनीश सैनी द्वारा संचालित न्यूज़ वेब चैनल
“यूके तेज” से जुड़ें वाट्सएप्प करें 8077062107

देहरादून : उपजिलाधिकारी डोईवाला के द्वारा कल साप्ताहिक बाजार बंदी को लेकर एक आदेश दिया गया था

जिसमें परिवर्तन के सुझाव को लेकर आज युवा व्यापारियों ने एसडीएम से मुलाकात की।

प्रशासनिक स्तर पर कोई भी नया निर्णय आने तक फिलहाल डोईवाला बाजार प्रत्येक इतवार को बंद रहेगा। 

संडे की बजाय कब हो डोईवाला बाजार बंद :—

युवा व्यापारी और त्रिघराट से सभासद गौरव मल्होत्रा ने आज साथी व्यापारियों के साथ

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए उपजिलाधिकारी लक्ष्मी राज चौहान से मुलाकात की।

गौरव मल्होत्रा,युवा व्यापारी और सभासद

व्यापारियों की समस्या से अवगत कराते हुए गौरव मल्होत्रा ने उपजिलाधिकारी को बताया

कि,”डोईवाला के व्यापारियों का थोक में सामान खरीद का सबसे नजदीकी बाजार देहरादून है।

मनीष नारंग,युवा व्यापारी डोईवाला

पहले डोईवाला बाजार बुधवार को और देहरादून इतवार को बंद होता था।

लेकिन अब इतवार को एक ही दिन देहरादून और डोईवाला का बाजार बंद होने के कारण

यहां का स्थानीय व्यापारी अब माल खरीद को लेकर परेशान है।”

सरदार जगदीप सिंह,युवा व्यापारी,डोईवाला

युवा व्यापारी मनीष नारंग,आशीष सिंघल और सरदार जगदीप ने एसडीएम से व्यापारियों की

समस्या को देखते हुए डोईवाला बाजार के साप्ताहिक बंदी के दिन परिवर्तन का आग्रह किया है।

आशीष सिंघल,युवा व्यापारी
क्या कहा है उपजिलाधिकारी लक्ष्मी राज चौहान ने :—-

डोईवाला एसडीएम ने व्यापारी प्रतिनिधिमंडल को बताया कि संडे को बाजार बंदी का उद्देश्य

लक्ष्मी राज चौहान,उपजिलाधिकारी डोईवाला

देहरादून और डोईवाला क्षेत्र में कोरोना के दृष्टिगत सेनिटाइजेशन करवाने के लिए महत्वपूर्ण है।

ऐसा करने से सड़कों पर पब्लिक और ट्रैफिक की आवाजाही भी काम रहती है

जो कि कोरोना महामारी से निपटने में कारगर है।

डोईवाला के व्यापारियों के सुझाव पर प्रशासनिक स्तर पर विचार किया जायेगा।

जिसके बाद आने वाले कुछ समय में व्यापारियों की इस मांग पर निर्णय लिया जायेगा।

प्रशासनिक स्तर पर कोई भी नया निर्णय आने तक फिलहाल डोईवाला तहसील अंतर्गत नगर पालिका डोईवाला और ग्रामीण क्षेत्र के सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठान प्रत्येक इतवार को बंद रहेंगें। 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!