डोईवाला से कांग्रेस प्रत्याशी मोहित उनियाल के तीखे तेवर,”झूठे वादे करके गायब होने वाले नेतृत्व” का उठाया सवाल

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के द्वारा डोईवाला विधानसभा सीट से मोहित उनियाल को प्रत्याशी बनाया गया है उनके द्वारा बनाये गये पत्रक में उन्होंने डोईवाला विधानसभा को लेकर पूर्व नेतृत्व पर लोगों के साथ छल का आरोप लगाया है
> डोईवाला विधानसभा क्षेत्र लगातार झूठे वादे करके गायब होने वालों का नेतृत्व झेलता रहा
> भारतीय युवा कांग्रेस और एनएसयूआई में राष्ट्रीय स्तर के पदों पर कर चुके हैं अपने दायित्वों का निर्वाहन
> उन्होंने डोईवाला की दशा और दिशा के मुद्दे पर पूर्व के विधायकों की कार्यशैली पर दागे हैं सवाल
> कोविड-19 में घर लौटने वाले युवाओं के हाथ हैं खाली,नही मिल पाया है उन्हें घर वापसी पर रोजगार
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’
देहरादून : भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के द्वारा मोहित उनियाल को डोईवाला से विधानसभा में अपना अधिकृत प्रत्याशी बनाया गया है उन्होंने बिना नाम लिये पूर्व के विधायकों की कार्यशैली पर भी कटाक्ष करते हुये प्रश्न उठाये हैं
क्या यही है शहीदों के सपनों का उत्तराखंड
डोईवाला विधानसभा से प्रत्याशी बनाये गये मोहित उनियाल के द्वारा बनाए गए पत्रक में कहा गया है कि
क्या हम शहीदों के सपनों के उत्तराखंड में हैं ?
क्या हम राज्य को विकास के उस पथ पर ले जा रहे हैं जो हर व्यक्ति की कठिनाइयों को दूर करता हो ?
डोईवाला की दशा और दिशा का सवाल
मोहित उनियाल ने लिखा है कि जब राजधानी देहरादून से कुछ दूरी पर डोईवाला विधानसभा क्षेत्र के गांवों में बच्चों ,मातृशक्ति ,बुजुर्गों और युवाओं की पीड़ा को देखता, सुनता और समझता हूं तो बहुत कष्ट होता है
कहने को तो डोईवाला सत्ता की हर गतिविधि का साक्षी रहा है मुख्यमंत्री देने वाले डोईवाला की दशा और दिशा में बदलाव कहीं नजर नहीं आता
नजरअंदाज करने वालों को ‘धिक्कार’
मोहित उनियाल पत्रक में लिखते हैं कि धिक्कार है उन नेताओं पर जो प्रदेश की बागडोर संभालने के बाद भी डोईवाला की पीड़ा को नजरअंदाज करते रहे
डोईवाला विधानसभा क्षेत्र लगातार झूठे वादे करके गायब होने वालों का नेतृत्व झेलता रहा उनको हमारी पीड़ा शायद इसलिए भी नहीं दिखती क्योंकि वह तो हमारा नेतृत्व करने के लिए बाहर से आते हैं
शहर हो या गांव हो हर जगह विकास की हर संभावना धूमिल होती रही है और हर बार उम्मीदों के साथ खिलवाड़ होता रहा जो कुछ हासिल भी था वह भी छीनता गया
डोईवाला के पर्वतीय गांवों में “समस्याओं का डेरा”
डोईवाला के पर्वतीय गांव तक परिवहन के साधन तो दूर की बात सड़कें तक नहीं है बरसात में सड़कें बंद होने से गांव अलग-थलग हो जाते हैं विद्यालयों की दूरी नापने में भी बच्चों का पूरा दिन निकल जाता है
कृषि उपज को बाजार तक पहुंचाने में तमाम दिक्कतें हैं फसलें खेतों में ही खराब हो जाती हैं
महिलाएं बच्चे दिन भर पानी ढोने को मजबूर होते हैं गांवों में आजीविका के साधन नहीं है कोविड-19 में घर लौटने वाले युवाओं को रोजगार का इंतजाम नहीं हो पाया तमाम दिक्कतों की वजह से गांव खाली होने लगे हैं
मोहित उनियाल
प्रदेश संयोजक उत्तराखंड, राजीव गांधी पंचायत राज संगठन
कांग्रेस संगठन में कार्य अनुभव
पूर्व में संभाले महत्वपूर्ण कार्यभार
राष्ट्रीय सचिव भारतीय युवा कांग्रेस (गुजरात राज्य प्रभारी)
एनएसयूआई राष्ट्रीय कार्यक्रमों के प्रभारी
राष्ट्रीय मीडिया पैनलिस्ट एआईसीसी
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एनएसयूआई
एनएसयूआई दिल्ली ,छत्तीसगढ़ ,अंडमान निकोबार ,महाराष्ट्र ,जम्मू कश्मीर, उत्तर प्रदेश, हरियाणा व राजस्थान प्रभारी एवं जेएनयू प्रभारी
दिल्ली प्रदेश एनएसयूआई प्रभारी रहते हुए 2011 में अध्यक्ष व 2012 में चारों पदों पर दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव जीता
निर्वाचित बूथ अध्यक्ष युवा कांग्रेस ( 2014-2016)
राष्ट्रीय महासचिव एनएसयूआई (2013-2014)
राष्ट्रीय सचिव एनएसयूआई (2009-2013)
निर्वाचित राष्ट्रीय प्रतिनिधि एनएसयूआई (2008-2010)
अध्यक्ष एनएसयूआई अनुशासन समिति उत्तराखंड (2008-2009)
अध्यक्ष खेल प्रकोष्ठ उत्तराखंड राज्य एनएसयूआई (2006-2008)
महासचिव उत्तराखंड राज्य एनएसयूआई (2004-2006)
जिला महासचिव देहरादून एनएसयूआई (2003-2004)
निर्वाचित पदों पर कार्यभार
किसान सेवा सहकारी समिति डोईवाला के निर्वाचित उपाध्यक्ष (2008-2011)
किसान सेवा सहकारी समिति ग्राम लच्छीवाला, डोईवाला के निर्वाचित निदेशक (2008-2011)