CrimeDehradunUttarakhand

देहरादून के MBBS छात्र और उसकी पत्नी ने रची बुजुर्ग शिक्षक की हत्या की साजिश

Dehradun MBBS student and his wife plotted to murder an elderly teacher

देहरादून,19 फरवरी 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : देहरादून के एक चौंकाने वाले मामले में पुलिस ने बुजुर्ग शिक्षक की हत्या का पर्दाफाश किया है.

इस जघन्य अपराध में एक मेडिकल छात्र और उसकी पत्नी की भूमिका सामने आई है.

आइए जानते हैं इस रहस्यमय हत्याकांड की पूरी कहानी.

Dehradun MBBS student and his wife conspired murder of teacher.

बेटी ने दर्ज करवायी रिपोर्ट

07-02-2025 को देहरादून के पटेलनगर के पीठावाला की रहने वाली निधि राठौर ने थाना कोतवाली पटेलनगर पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवायी.

उसने बताया कि उनके पिताजी श्याम लाल गुरुजी अपनी स्प्लेंडर मोटरसाइकिल संख्या: यू0के0-07-डीटी-1685 से बिना बताए घर से कहीं निकल गये थे,

जिन्हे उनके द्वारा अपने सभी रिश्तेदारो के यहाँ व संभावित स्थानों पर तलाश किया गया,

पर उनके संबंध में कोई जानकारी नहीं मिल पाई.

Dehradun MBBS student and his wife conspired murder of teacher.

फोन कॉल से मिला पहला सुराग

जांच के दौरान पता चला कि श्याम लाल ने घर से निकलने से पहले एक महिला ‘गीता’ से फोन पर बात की थी.

सर्विलांस जांच में खुलासा हुआ कि उस दिन दोनों के बीच 3-4 बार बातचीत हुई.

इतना ही नहीं, गीता और उसके पति हिमांशु की लोकेशन भी श्याम लाल के साथ एक ही जगह पर थी.

सीसीटीवी फुटेज से खुला राज:

पुलिस ने गुमशुदा श्याम लाल की तलाश के लिए उनके घर और आसपास के रास्तों की सीसीटीवी फुटेज खंगाली.

फुटेज में श्याम लाल को घर से निकलकर अपनी मोटरसाइकिल से गीता के घर के पास तक जाते हुए देखा गया,

लेकिन वापस आने का कोई फुटेज नहीं मिला.

संदिग्धों की गिरफ्तारी और पूछताछ:

पुलिस ने संदिग्ध महिला गीता और उसके पति के बारे में जानकारी की तो पता चला

कि दोनों अपने घर से फरार हैं

और उनके मोबाइल नंबर भी बंद हैं.

सर्विलांस के जरिए कुछ अन्य संदिग्ध नंबर सामने आए,

जिनसे दोनों संदिग्धों ने श्याम लाल के लापता होने के बाद संपर्क किया था.

पुलिस टीम ने संदिग्ध महिला गीता के मायके देवबंद सहारनपुर में दबिश दी

और उसके भाई अजय कुमार को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया.

पूछताछ में उसने बताया कि गीता और उसके पति हिमांशु चौधरी ने मिलकर श्याम लाल की हत्या की है

और शव को ठिकाने लगाने के लिए उसे और अपने एक अन्य साथी धनराज चावला को बुलाया था.

पुलिस ने धनराज चावला को भी देवबंद से गिरफ्तार कर लिया है.

दोनों अभियुक्तों को कोर्ट में पेश कर 03 दिन का पुलिस रिमांड लिया गया हDehradun MBBS student and his wife conspired murder of teacher.

अपराधियों की चतुराई

आरोपियों ने पुलिस को गुमराह करने के लिए एक चालाक योजना बनाई.

उन्होंने मृतक की मोटरसाइकिल को आईएसबीटी बस अड्डे के पास एक खाली प्लॉट में खड़ी कर दी और नंबर प्लेट हटा दी.

इससे ऐसा लगे कि श्याम लाल स्वेच्छा से कहीं चले गए हैं.

सहारनपुर से मिली बड़ी सफलता

पुलिस ने सहारनपुर से दो आरोपियों – अजय कुमार और धनराज चावला को गिरफ्तार किया.

पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि 2 फरवरी को गीता और उसके पति हिमांशु ने श्याम लाल की हत्या कर दी थी.

इसके बाद शव को छिपाने के लिए उन्होंने अजय और धनराज की मदद ली.

शव को छिपाने का घृणित प्रयास

दोनों आरोपियों ने अपनी कार में शव को प्लास्टिक के कट्टे में बांधकर देवबंद ले जाया

और वहां साखन नहर में फेंक दिया.

साक्ष्य मिटाने के लिए मृतक के कपड़े, जूते और मोबाइल फोन भी नहर में फेंक दिए गए.

मेडिकल छात्र की संलिप्तता ने बढ़ाई चिंता

इस मामले में सबसे चौंकाने वाला तथ्य यह है कि आरोपी हिमांशु देहरादून के एक प्रतिष्ठित मेडिकल संस्थान का एमबीबीएस का छात्र है.

अभियोग मे फरार अभियुक्त गीता एवं हिमांशु की गिरफ्तारी हेतु गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा तथा मृतक श्यामलाल गुरुजी के शव को बरामद करने हेतु प्रयास जारी है.

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त:-

1- अजय कुमार पुत्र रामपाल निवासी कायस्थ वाडा सनी कॉलोनी मुकरबा रोड देवबंद सहारनपुर उम्र 22 वर्ष.

2- धनराज चावला पुत्र संजय चावला निवासी कैलाशपुर कॉलोनी थाना देवबंद सहारनपुर उम्र 30 वर्ष

वाँछित अभियुक्त :-

1- गीता पत्नी हिमांशु

2- हिमांशु चौधरी पुत्र सतीश निवासी नई बस्ती, सुनहरा रोड, रुड़की हरिद्वार

अभियुक्तों से बरामदगी का विवरण :-

1- मृतक की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल संख्या यू0के0-07-डीटी-1685

2- मोटर साईकिल के कागजातो की छायाप्रति

पुलिस टीम-

1- नि० प्रदीप कुमार राणा, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पटेलनगर
2- उ०नि० योगेश दत्त, वरिष्ठ उप निरीक्षक कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।
3- उ०नि० देवेश खुगशाल चौकी प्रभारी आईएसबीटी कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।
4- उ०नि० दीनदयाल सिह
5- हेड कानि0 मनोज कुमार
6- हेड कानि0 दीप प्रकाश
7- कानि0 अरशद अली
8- कानि0 विकास कुमार
9- कानि0 आबिद अली
10-कानि0 हेमवन्ती नन्दन बहुगुणा
11-कानि0 विनोद बचकोटी

एसओजी टीम :-

1- निरीक्षक विनोद गुसाँई (प्रभारी एस0ओ0जी0 देहरादून)
2-उ0नि0 कुन्दन राम
3-उ0नि0 विनोद राणा
4-हे0कानि0 किरन कुमार
5-कानि0 ललित कुमार
6-कानि0 विपिन राणा
7-कानि0 पंकज कुमार
8-कानि0 अमित कुमार
9-कानि0 नरेन्द्र
10-कानि0 लोकेन्द्र
11-कानि0 आशीष

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!