Uncategorized

कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने की भाजपा विधायक ऋतू खंडूरी पर FIR की मांग,लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाने का लगाया आरोप

सटीक,निष्पक्ष और विश्वसनीय न्यूज़ के लिए
रजनीश सैनी द्वारा संचालित “यूके तेज”
न्यूज़ वेब चैनल से जुड़ें 8077062107

देहरादून : यमकेश्वर विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी की विधायक ऋतू खंडूरी पर सरेआम लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने का आरोप लगाते

हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने मामले में मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।

जिला कांग्रेस कमिटी,परवादून के जिलाध्यक्ष गौरव चौधरी ने आज एसडीएम के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित कर

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से एमएलए ऋतू खंडूरी और उनके साथ आये व्यक्तियों पर

लॉकडाउन उल्लंघन के आरोप में फर्स्ट इनफार्मेशन रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की है।

क्या है कांग्रेस जिलाध्यक्ष के ऋतू खंडूरी पर आरोप :—

कांग्रेस जिला अध्यक्ष गौरव चौधरी का आरोप है कि बीती 26 मई को यमकेश्वर विधायक ऋतू खंडूरी ने

डोईवाला विधानसभा अंतर्गत नगर पालिका के वार्ड-7,जॉलीग्रांट में एक कार्यक्रम में भाग लिया।

इसके बाद भी दो अन्य कार्यक्रमों में भाग लिया है।

आरोप लगाया कि विधायक ऋतू खंडूरी एक जिले से दूसरे जिले में जाने पर बिना क्वारंटाइन (Quarantine) हुए बेरोकटोक आयी और गयी हैं।

इसके साथ ही विधायक ऋतू खंडूरी ने इन कार्यक्रमों में लॉकडाउन के नियमों के तहत सामाजिक दुरी (Social Distancing) का पालन नही किया है।

भाजपा सरकार पर दोहरे व्यवहार का आरोप :—

गौरव चौधरी ने आरोप लगाया कि एक ओर तो जरूरतमंदों की मदद करने पर उत्तराखंड सरकार टिहरी के कांग्रेस जिलाध्यक्ष हिमांशु बिजल्वाण पर मुकदमा ठोकती है

वहीं दूसरी ओर सरकार के नुमाइंदे लॉकडाउन की सरेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!