DehradunExclusiveHaridwarHealthUttarakhand

निःशुल्क न्यूरो जाँच और परामर्श शुरू,हिमालयन हॉस्पिटल ने शुरू की सेवा

देश के सर्वश्रेष्ठ न्यूज़ चैनल “आज तक” से प्रशिक्षण प्राप्त
रजनीश सैनी द्वारा संचालित न्यूज़ वेब चैनल
“यूके तेज” से जुड़ें वाट्सएप्प करें 8077062107

देहरादून (ऋषिकेश) :स्वामी राम हिमालयन यूनिवर्सिटी (SRHU) के हिमालयन हॉस्पिटल की ओर से

ऋषिकेश में न्यूरो की समस्या से पीड़ित लोगों के लिए निशुल्क जांच एवं परामर्श सेवा शुरू की है।

डॉ. रंजीत कुमार,विभागाध्यक्ष,न्यूरो,हिमालयन हॉस्पिटल

स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय के मीडिया एवं पब्लिसिटी विभागाध्यक्ष डॉ रोमिल भटकोटी

ने कहा कि लॉक डाउन के चलते न्यूरो संबंधित बिमारी से पीड़ित हर किसी का अस्पताल पहुंचना संभव नहीं है।

इसलिए हिमालयन हॉस्पिटल ने ऋषिकेश में कोयालघटी स्थित हिमालयन सेटेलाइट क्लिनिक

में निशुल्क न्यूरो जांच सेवा शुरू की है।

डॉ रोमिल भटकोटी,विभागाध्यक्ष,मीडिया एवं पब्लिसिटी,स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय

जिसमें हॉस्पिटल न्यूरो विभागाध्यक्ष डॉ. रंजीत कुमार प्रतिदिन सुबह 8 से 11 बजे तक

जांच करने के साथ परामर्श देंगे।

इसके अलावा वीडियो कॉन्फ्रेंस, फोन एवं व्हाट्सएप के माध्यम से
9631841202
-7017180794
नंबर पर प्रतिदिन सम्पर्क कर परामर्श ले सकते है।

डॉ. रंजीत कुमार ने बताया किसी को न्यूरो से संबंधित परेशानी जैसे सिरदर्द, सर में चोट,

मिर्गी का दौरा, रीढ़ की हड्डी में चोट, गर्दन दर्द, कमर दर्द, हाथ पैर में दर्द एवं झनझनाहट,

ब्रेन ट्यूमर, स्पाइन ट्यूमर, लकवा जैसी समस्या हो तो इस निशुल्क सेवा का लाभ ले।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!