CrimeDehradun

अप्राकृतिक यौन संबंधों के चलते हुआ था देहरादून के करनपुर में मर्डर

देहरादून के डालनवाला क्षेत्र में एक व्यक्ति की हत्या का पुलिस ने खुलासा किया है.

हत्या के आरोपी ने इस मामले में अप्राकृतिक यौन संबंधों का हवाला दिया है.

> देहरादून के करनपुर में मिली थी एक लाश
> अप्राकृतिक यौन संबंध पर मिलते थे पैसे
> बदनामी का हवाला दे करता था सेक्स
> आरोपी राहुल पर था 25000 का ईनाम
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’

देहरादून :

पुलिस को मिली लाश

1 अप्रैल 2022 को देहरादून पुलिस को सूचना मिली कि डालनवाला के करनपुर क्षेत्र में रहने वाले सुरेंद्र कुमार जायसवाल नाम के व्यक्ति की लाश उनके घर में पड़ी है.

जिनकी संभवतया हत्या की गई है.

जब पुलिस मौके पर पहुंची तो उसने देखा कि सुरेंद्र कुमार जयसवाल की लाश उनके घर की दूसरी मंजिल पर पड़ी हुई थी.

बैग की फित्ती से घोंटा गला

पुलिस ने देखा लाश के गले पर काले रंग के बैग की फित्ती लिपटी हुई थी प्रथम दृष्टतया बैग की फित्ती से गला घोट कर मृतक की हत्या प्रतीत हो रही थी.

पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को बुलाकर घटनास्थल से फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी करते हुए तमाम जरूरी सबूत इकट्ठे किए.

25 साल से रह रहे थे अकेले

इस मर्डर के बारे में जब मृतक के परिवार वालों को बताया गया तो उन्होंने बताया कि मृतक सुरेंद्र कुमार जायसवाल वन विभाग से सेवानिवृत्त थे.

वह लगभग पिछले 25 सालों से अपने परिवार से अलग करनपुर में अकेले रह रहे थे.

सुरेंद्र जायसवाल मर्डर के बारे में मृतक की पत्नी आशा जायसवाल के द्वारा डालनवाला में हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया गया था.

शक के दायरे में आया राहुल

जब पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू करी आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को बारीकी से देखा तो जानकारी में आया कि

30 मार्च 2022 की रात मृतक सुरेंद्र जायसवाल के घर पर एक संदिग्ध व्यक्ति जाते हुए दिखाई दिया और 1 अप्रैल 2022 की सुबह वही व्यक्ति घर से बाहर आते हुए दिखाई दिया.

इस बारे में जब मृतक के घर पर निर्माण कार्य में लगे हुए मजदूरों से पुलिस ने जानकारी की तो उन्होंने उस व्यक्ति की पहचान राहुल कुमार के रूप में की.

मजदूरों ने बताया कि राहुल कुमार को सुरेंद्र जायसवाल अपना भतीजा बताते हुए उन से मिलवाया था और उस घटना के बाद से ही वह राहुल कुमार घर से गायब है.

घरवालों ने कहा कौन राहुल ?

जब मृतक सुरेंद्र जायसवाल के परिवार वालों से इस राहुल के बारे में जानकारी की गई तो उन्होंने साफ कहा कि राहुल कुमार नाम का कोई भतीजा या कोई रिश्तेदार नहीं है.

कॉल डिटेल से मिला सुराग

जब पुलिस ने मृतक सुरेंद्र जायसवाल की फोन की कॉल डिटेल को खंगाला तो मालूम चला कि राहुल कुमार राजस्थान के भरतपुर जिले के अंतर्गत बहज थाना क्षेत्र में ग्राम नगला फौजदार का रहने वाला है और वही इस हत्या के मामले में संलिप्त है.

लगातार फरार रहा राहुल

इतनी जानकारी जुटाने के बाद देहरादून पुलिस लगातार एसओजी की टीम के साथ सभी संभावित ठिकानों पर दबिश देती रही लेकिन आरोपी राहुल लगातार फरार चल रहा था.

25000 का ईनाम घोषित

21 अप्रैल 2022 को पुलिस ने कोर्ट से आरोपी राहुल का एक गैर जमानती वारंट प्राप्त किया इसके बाद एसएसपी देहरादून ने आरोपी राहुल कुमार पर ₹25000 का इनाम घोषित किया.

बीती 20 मई को कोर्ट से धारा 82 सीआरपीसी का नोटिस प्राप्त करने के बाद 23 मई को 82 सीआरपीसी की कार्रवाई अमल में लाई गई.

इस दौरान पुलिस को गोपनीय सूचना प्राप्त हुई की हत्या आरोपी राहुल राजस्थान में भिवाड़ी नामक स्थान पर छुपकर रह रहा है.

पुलिस तमाम गोपनीय जानकारी इकट्ठा करते हुए आज सुबह एसटीएफ देहरादून की टीम के साथ राहुल कुमार को गिरफ्तार कर लिया.

पैसों के बदले अप्राकृतिक यौन संबंध

पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर हत्या आरोपी राहुल कुमार ने बताया कि मृतक सुरेंद्र कुमार जायसवाल से उसकी पहचान लगभग 5 से 6 साल पहले उत्तर प्रदेश के गोवर्धन मथुरा में हुई थी.
मृतक सुरेंद्र जायसवाल ने राहुल से जान पहचान बढ़ाते हुए उसे मथुरा में अलग-अलग स्थानों पर घुमाया था.
इस दौरान मथुरा में मृतक सुरेंद्र ने राहुल को अपने साथ अप्राकृतिक संबंध बनाने और उसके बदले में पैसे देने की बात कही थी.
राहुल ने बताया कि वह नशे का आदी था और आर्थिक स्थिति ठीक ना हो पाने के कारण वह अपने शौक पूरे नहीं कर पाता था इसलिए वह सुरेंद्र जायसवाल की बातों में आकर इस काम के लिए राजी हो गया.

इसके बाद मृतक सुरेंद्र और राहुल लगातार एक दूसरे के संपर्क में रहें और काफी समय तक गोवर्धन मथुरा में ही एक दूसरे से मिलते रहे.

रिश्तेदारों में बदनाम करने की धमकी

कुछ समय बाद राहुल द्वारा ऐसे कामों को करने से जब मना कर दिया गया और मृतक सुरेंद्र के साथ कोई संबंध ना रखने की बात कही गई

तो सुरेंद्र जायसवाल कथित तौर पर राजस्थान राहुल के घर पहुंच गया और उसने अपने साथ संबंध नहीं बनाने की दशा में राहुल को उसके रिश्तेदारों और गांव वालों के सामने बदनाम करने की धमकी दी गई.

जिस पर उसे दोबारा ना चाहते हुए भी सुरेंद्र जायसवाल की बात माननी पड़ी और उसके साथ संबंध बनाने पड़े

अननेचुरल सेक्स का था दबाव

राहुल ने बताया कि लगभग तीन चार महीने पहले वह काम की तलाश में हरिद्वार आया और सिडकुल में दैनिक मजदूरी पर काम करने लगा.

इस दौरान मृतक सुरेंद्र ने उसे बदनाम करने की धमकी देकर बार-बार अपने साथ संबंध बनाने के लिए मजबूर किया जिससे वह काफी ज्यादा परेशान हो गया था.

30 मार्च 2022 को भी मृतक सुरेंद्र ने राहुल पर कथित दबाव बनाकर देहरादून बुलाया और 1 अप्रैल 2022 को सुबह जब वह अपने काम पर वापस जाने लगा तो उसके द्वारा दोबारा राहुल पर संबंध बनाने का दबाव डाला गया.
जिस पर आक्रोशित होकर राहुल ने अपने पास ही पड़े एक बैग की स्थिति से मृतक का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और वहां से फरार हो गया.

पुलिस द्वारा पकड़े जाने के डर से कुछ समय वह पलवल हरियाणा में छुपा रहा और उसके बाद अलवर राजस्थान में रहकर दिहाड़ी मजदूरी का काम कर रहा था.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!