DehradunPoliticsUttarakhand

मोहित उनियाल का टिकट कटने पर युवा कांग्रेस व एनएसयूआई ने किया विरोध प्रदर्शन

युवा कांग्रेस डोईवाला व एनएसयूआई डोईवाला ने कांग्रेस से बनाये गए पूर्व प्रत्याशी मोहित उनियाल का टिकट काटने के खिलाफ प्रदर्शन किया।

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज़ से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करे 8077062107
Priyanka Pratap Singh

देहरादून : युवा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल सैनी ने आरोप लगाया कि संगठन ने दूसरी सूची में मोहित उनियाल को प्रत्याशी घोषित किया फिर तीसरी सूची में मोहित उनियाल का नाम सिर्फ इसलिए हटाया गया क्योंकि टिकट आगे हरीश रावत की संतान मोह व प्रीतम सिंह ने छह करोड़ में डोईवाला का टिकट बेच दिया।

डोईवाला नगर अध्यक्ष युवा कांग्रेस महेश लोधी ने कहा कांग्रेस की इस स्थिति का कारण गलत नीतियां है,

17 साल संगठन को देने वाले मोहित उनियाल से सँगठन ने बड़ा धोखा किया तो आगे कांग्रेस को कार्यकर्ता नही मिलेंगे जल्द ही यह प्रथा बंद न हुई तो कांग्रेस हास्य पर पहुंच जाएगी।

विरोध करने वालो में मनप्रीत सैनी,विमल गोला,सुमित कुमार,अतुल,कपिल बिष्ट, आदिल,सौरभ प्रजापति,अर्चित,रोहन,सतनाम सिंह, राहुल आर्य,अमन बिष्ट, मनिंदर सिंह,वसीम,आशिक,स्वतंत्र, आरिफ अली,सलमान,मो रज्जा,कमलजीत कौर, सौरभ पाल,बसारत अली,आशीष बिजल्वाण, मनोज पाल,सोएब अली आदि अनेक कार्यकर्ता शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!