CrimeDehradunHaridwarUttarakhand

(वीडियो देखें) रमजान (नमाज,रोजा इफ्तारी,अजान) को लेकर डीजी लॉ एंड आर्डर,अशोक कुमार ने की स्थित स्पष्ट

सटीक,विश्वसनीय न्यूज़ के लिए रजनीश सैनी
द्वारा संचालित न्यूज़ वेब चैनल “यूके तेज”
से जुड़ें वाट्सएप्प करें 8077062107

देहरादून : मुस्लिमों के पवित्र माह रमजान के दौरान

मस्जिद से अजान को लेकर लाउडस्पीकर के प्रतिबंध को

लेकर महानिदेशक,अपराध एवं कानून-व्यवस्था अशोक कुमार ने स्थित स्पष्ट की है।

पुलिस मुख्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार डीजी लॉ एंड आर्डर

आप वीडियो देखें :—

अशोक कुमार ने कहा है कि,”हमारी मुस्लिम धर्मगुरुओं से बातचीत हुई है।

जिसके बाद हमने रमजान को लेकर कुछ बातें तय की हैं। “

(1)रमजान के दौरान लॉकडाउन का पूर्णतया पालन किया जायेगा।

(2)सामूहिक नमाज अदा नही की जायेगी,न मस्जिद,न घर में।

न ही सामूहिक रोजा इफ्तारी का आयोजन किया जायेगा।

(3)रमजान के दौरन 10 % वॉल्यूम पर ही सायरन का प्रयोग किया जायेगा।

(4)डीएम और एसएसपी स्थानीय स्तर पर मीटिंग कर कम वॉल्यूम में आजान की अनुमति दे सकेंगें।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!