मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत होंगे अठूरवाला के “तृतीय टिहरी महोत्सव” के मुख्य अतिथि,3 दिन चलेगा कार्यक्रम
100 प्रतिशत ईमानदार पत्रकार रजनीश सैनी द्वारा
संचालित न्यूज़ वेब चैनल “यूके तेज़” से जुड़ें
वाट्सएप्प मैसेज करें 8077062107
देहरादून : डोईवाला के अठूरवाला में आयोजित होने जा रहे तीन दिवसीय “तृतीय टिहरी महोत्सव” में प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत मुख्य अतिथि होंगें।
OSD धीरेन्द्र पंवार करेंगें उद्घाटन :—
टिहरी महोत्सव की आयोजन समिति से प्राप्त जानकारी के अनुसार महोत्सव का उद्घाटन मुख्यमंत्री के विशेष कार्याधिकारी धीरेन्द्र सिंह पंवार बतौर मुख्य अतिथि 7 फरवरी को करेंगें।
इस दिन विशिष्ट अतिथि टिहरी हाइड्रो डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (THDC) के निदेशक मोहन सिंह रावत गांववासी होंगें।
स्कूली बच्चे इस दिन रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगें।
8 फरवरी को नगर पालिका अध्यक्ष सुमित्रा मनवाल मुख्य अतिथि और कुसुम जोशी विशिष्ट अतिथि होंगी।
इस दिन महिलाओं के द्वारा भजन मंडली अपने कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगी।इसके साथ ही क्षेत्र की डांस एकेडेमी के द्वारा डांस परफॉर्मन्स दी जायेगी।
त्रिवेंद्र रावत होंगें मुख्य अतिथि :—
9 फरवरी को सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत मुख्य अतिथि होंगें जबकि जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चौहान विशिष्ट अतिथि होंगी।
इस दिन राज्य के लोक कलाकार उत्तराखंड की संस्कृति पर आधारित अपने कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगें।
ये है आयोजन समिति :—
अठूरवाला की पूर्व प्रधान मंजू चमोली,सुमेर सिंह नेगी,कैप्टेन शूरवीर सिंह रावत,बेताल सिंह नेगी,कैप्टेन शूरवीर सिंह नेगी,स्वरुप सिंह नेगी।