DehradunUttarakhand

लेटेस्ट अपडेट 01 : कोबरा नाग द्वारा डोईवाला में सगे भाई-बहन को डसना

Dehradun : क्या है घटना

डोईवाला की पंचवटी कॉलोनी में अरविंद पांचाल नाम का एक व्यक्ति रहता है

जिसके घर में बीते रोज एक काले रंग के कोबरा नाग के द्वारा उसके 3 वर्षीय बेटे शिवांश और साढ़े 4 वर्षीय बेटी आसीन को डस लिया था

जिसके बाद इन दोनों ही बच्चों को जौलीग्रांट स्थित हिमालयन हॉस्पिटल के आईसीयू में भर्ती किया गया

लेटेस्ट अपडेट : आज और अभी का ताजा अपडेट

प्राप्त जानकारी के अनुसार इन दोनों बच्चों को कोबरा नाग के द्वारा डसा गया है

जिसको लेकर शिवांश और आसीन को हिमालयन हॉस्पिटल के आईसीयू में वेंटिलेटर पर रखा गया है

कैसी है बेटे शिवांश की हालत ?

प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवांश अब भी हिमालयन हॉस्पिटल के आईसीयू में भर्ती है

आज सुबह उसे कुछ देर के लिए होश आया

न्यूज़ अपडेट करने के कुछ मिनट पहले तक शिवांश अपने होश में आया और उसके द्वारा एक छोटी बातचीत भी की गई है

फिलहाल उसको ऑक्सीजन पर रखा गया है

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह तेज

 

कैसी है बेटी आसीन की हालत ?

प्राप्त जानकारी के अनुसार अरविंद पांचाल की बेटी आसीन के गले की नस में कोबरा नाग के द्वारा डसा गया है

Generally the venom of Cobra (Naza naza) is ‘Neurotoxic’,which act on the nervous system of the snake bite victim.

But the case of Asin is rare one (as usually snake bite cases are reported on leg area) as she has been bitten in the neck area.The vein thereof carries the blood to heart.

आमतौर पर कोबरा नाग का विष यानि जहर न्यूरोटॉक्सिक होता है जो डसे गए व्यक्ति के तंत्रिका तंत्र पर कार्य करता है

सांप अथवा नाग के द्वारा काटे जाने के लगभग सभी मामलों में पीड़ित व्यक्ति के पैरों में डसने के मामले सामने आते हैं परंतु आसीन का मामला अपने आप में एक असामान्य अथवा दुर्लभ है

आसीन के गले की नस में कोबरा के डसने के कारण उसके जहर ने सीधे आसीन के हार्ट पर अपना असर किया है

Three viles of anti-venom has been administered to Asin.

अभी तक आसीन को (प्रतिविष) एंटीविनोम के 3 वाइल दिए गए हैं

लेकिन जानकारी के मुताबिक आसीन का ब्लड प्रेशर और पल्स रेट गिरी हुई है इसका सीधा असर उसकी धड़कनों पर हुआ है

फिलहाल आसीन की हालत नाजुक और चिंताजनक बनी हुई है

सामाजिक संगठन और स्थानीय जनता कर रही प्रार्थना

अरविंद पांचाल के बच्चों के साथ हुई इस घटना को लेकर डोईवाला के सभी लोग अपनी-अपनी तरह से चिंता व्यक्त कर रहे हैं

महिलाओं के द्वारा ईश्वर से बच्चों की कुशलता के लिए प्रार्थना की जा रही है

उत्तराखंड राज्य किसान सैनिक एकता मंच के महासचिव दरपान बोरा के द्वारा भी इन दोनों बच्चों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की गई है

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!