धर्मपुर चौक के प्राचीन शिव मंदिर में वार्षिक उत्सव की धूम: महापुराण, भागवत और गणेश उत्सव की तैयारियां शुरू
Annual festival celebrated in the ancient Shiva temple of Dharampur Chowk: Preparations for Mahapuran, Bhagwat and Ganesh festival started

देहरादून,6 जुलाई 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : देवशयनी एकादशी के पावन अवसर पर आज धर्मपुर चौक स्थित सिद्ध पीठ प्राचीन श्री शिव मंदिर में वार्षिक उत्सव को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया.
इस बैठक में आगामी धार्मिक आयोजनों की रूपरेखा तैयार की गई और विभिन्न समितियों का गठन किया गया.
वार्षिक उत्सव की प्रमुख जिम्मेदारियां तय
मंदिर के अध्यक्ष देवेंद्र अग्रवाल ने सभी कार्यक्रमों के सर्वव्यवस्था प्रमुख की जिम्मेदारी सीताराम भट्ट, आत्माराम शर्मा और दीपक शर्मा को सौंपी.
शिव महापुराण का आयोजन 20 जुलाई से 31 जुलाई तक किया जाएगा.
इसकी संयोजक सुदेश हुरला, अर्चना ठाकुर और संगीता खन्ना को बनाया गया है.
भक्तगण शिव आराधक अरुण सती के मुखारविंद से कथा का श्रवण करेंगे.
श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन 12 अगस्त से 20 अगस्त तक होगा।
इसके संयोजक मदन हुरला, प्रमोद शर्मा और सुनील कौशिक बनाए गए हैं।
वृंदावन के प्रसिद्ध भागवत मनीषी श्री वैष्णोवचार्य श्री मारुति नंदन वागीश जी महाराज आचार्य पीठ, वृंदावन के मुखारविंद द्वारा देहरादूनवासी इस कथा का गुणगान सुनेंगे.
गणेश उत्सव 27 अगस्त से 31 अगस्त तक चलेगा, जिसके संयोजक सुरेंद्र गुप्ता, अजयकांत विश्वकर्मा और गणेश मौर्य हैं.
मां भगवती के नवरात्रि पर्व का आयोजन 22 सितंबर से 1 अक्टूबर तक होगा.
इसकी जिम्मेदारी रमन गुप्ता, शरद शर्मा और रविंद्र कोठारी को दी गई है.
शुकराना कार्यक्रम का आयोजन 6 सितंबर, रविवार को होगा, जिसके संयोजक डॉ. सूचित सुभाष यादव बनाए गए हैं.
बैठक में गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति
आज की बैठक के मुख्य अतिथि अपर सचिव अरविंद कुमार और प्रतिष्ठित व्यक्ति श्रीमान दिनेश चमोली रहे.
बैठक में शिव महापुराण के निमित्त समस्त व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी दी गई और उसकी तैयारियों को विस्तृत रूप प्रदान किया गया.