देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : डोईवाला में कुछ युवकों पर अन्य युवकों के द्वारा देशी तमंचे से फायर झोंकने के आरोप में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है
मामले की पुलिस द्वारा जांच की जा रही है
डोईवाला पुलिस के द्वारा मीडिया को जारी प्रेस नोट में कहा गया है कि जॉलीग्रांट के रहने वाले अनुराग गोयल पुत्र देवेन्द्र गोयल ने डोईवाला पुलिस को एक लिखित तहरीर दी है
जिसमें कहा गया है कि अनुराग गोयल व उसके साथी शिवा सैनी, नितिन कोठारी तथा तुषार नेगी के ऊपर अभियुक्त शुभम चौहान व उसके साथी शरण मनवाल द्वारा जान से मारने की नियत से कट्टे से 03 फायरिंग की गयी है ।
डोईवाला पुलिस ने दी गयी तहरीर के आधार पर कोतवाली में एक मुकदमा दर्ज कर लिया है
यह मुकदमा संख्या 269/2024 है
इस मुकदमे को भारतीय न्याय संहिता की धारा 109(1) के तहत दर्ज किया गया है
डोईवाला पुलिस इस मामले की जांच कर रही है