( हेल्थ ) डोईवाला में खुला पीएम नरेंद्र मोदी की आयुष्मान भारत योजना का “हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर”

100 % ईमानदार पत्रकार रजनीश सैनी
द्वारा संचालित न्यूज़ के लिए “यूके तेज”
से जुड़ें वाट्सएप्प करें 8077062107
देहरादून : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “स्वच्छ भारत,स्वस्थ भारत” के तहत देशभर में हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर (HWC) खोलेजाने का लक्ष्य रखा गया है।
आयुष मंत्रालय राज्यों के स्वास्थ्य एवं आयुष विभागों की सहायता से 12500 HWC खोलने जा रहा है।
उत्तराखंड के अपर सचिव स्वास्थ्य,डी सेंथिल पांडियन ने डोईवाला स्थित होम्योपैथी हॉस्पिटल का निरीक्षण किया था।
जिसके आधार पर इंफ्रास्ट्रक्चर को अपग्रेड करते हुए इसे हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर बनाए जाने की मंजूरी दी गयी है।जिस पर अभी काम चल रहा है जो जल्द ही पूरी तरह से काम करना शुरू कर देगा।
क्या है विज़न :—
इन आयुष हैल्थ एन्ड वेलनेस सेंटर्स द्वारा स्वस्थ्य व्यक्ति को स्वास्थ्य बनाये रखने एवं जो व्यक्ति अस्वस्थ है उन्हें आयुष पद्धतियों के द्वारा समुचित उपचार की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी।
आयुष हैल्थ एंड वेलनेस सेंटर सामाजिक स्तर पर जनसाधारण के समग्र स्वास्थ्य हेतु योग की महत्ता, औषधीय वनस्पतियों की उपयोगिता, उचित रहन सहन व खान पान के महत्व एवं ऋतु के अनुरूप आहार विहार का ज्ञान जैसे विषयों पर लोगों को जागरूक भी करेंगे।

होम्योपैथी हॉस्पिटल की चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर प्रियंका भारद्वाज ने जानकारी देते हुए बताया कि देहरादून जिले में डोईवाला होम्योपैथी हॉस्पिटल का चयन “हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर” के लिए किया गया है।
अभी तक इसमें पांच आशाओं की नियुक्ति की गई है।जिन्हें ट्रेनिंग दी गई है।
यह आशा फील्ड वर्क करेंगी और घर घर जाकर प्रीवेंटिव मेजरस पर काम करेगी कि किस तरह से बीमारी से बचा जा सकता है।
एंटीनेटल केसेस में डाइट,न्यूट्रिशन के महत्व को बताएंगी। वही बच्चों के मामले में कुपोषण व अन्य बीमारियों के प्रति जागरूक करेंगी।
कुछ बीमारी ऐसी होती है जो बिना मेडिसिन के लाइफ स्टाइल चेंज से ठीक हो जाती हैं।
इनमें योग का बड़ा महत्वपूर्ण स्थान होता है ,इसलिए हमने डोईवाला HWC के लिए दो योग प्रशिक्षकों की नियुक्ति के लिए विज्ञप्ति निकाली है।
जिसमें एक पुरुष और एक महिला योग प्रशिक्षक का चयन और नियुक्ति होनी है
यह योग प्रशिक्षक इस सेंटर पर आने वाले रोगियों को आवश्यकता के अनुसार रोजाना योग सिखाएंगे।