CrimeDehradunExclusive

आपसी रंजिश के आरोप में डोईवाला के स्टूडेंट को पीटा,कान का पर्दा फटा

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’

देहरादून : डोईवाला के वार्ड 19 चांदमारी रोड पर रहने वाले एक व्यक्ति के पुत्र को कथित तौर पर स्कूल में रंजिश के चलते कुछ लड़कों द्वारा पीटा गया जिसके चलते उसका कान का पर्दा फटा हुआ बताया गया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार डोईवाला के चांदमारी रोड पर रहने वाले पवन कुमार का बेटा प्रियांशु देहरादून के मियांवाला स्थित एक प्रतिष्ठित स्कूल में 10 वीं क्लास में पढ़ता है.

आरोप है कि उसे कुछ लड़कों के द्वारा डंडों से पीटा गया है.प्रियांशु के पिता पवन कुमार ने यूके तेज से बात करते हुये बताया कि उनका बेटा कुछ समय पहले क्लास मॉनिटर बनाया गया था इसके साथ ही वह स्कूल की कईं एक्टिविटी में बढ़-चढ़कर भाग लेता था जिसकी वजह से उसकी क्लास के कुछ लड़के उससे बैर भाव,रंजिश रखने लगे थे.

एक रोज उसकी क्लास का एक स्टूडेंट मयंक रौतेला प्रियांशु को किसी बहाने से अपनी बाइक में बिठाकर स्कूल के बाहर मियांवाला फ्लाईओवर के नजदीक स्थित पेट्रोल पंप के पास ले गया. जहां पहले से कुछ लड़के मौजूद थे आरोप है कि स्कूल से बाहर के व्यक्ति सत्यम भारती,अवनीश,गौरव और अनुभव नेगी ने प्रियांशु को डंडों से पीटा जिससे उसे कुछ गुम चोटें आयी.

प्रियांशु के द्वारा अपने साथ मारपीट की बात अपने माता-पिता को बतायी गयी जिसके बाद उसका हिमालयन हॉस्पिटल जॉलीग्रांट में परीक्षण करवाने पर कान का पर्दा फटने की बात सामने आयी है.

इस घटना के बारे में प्रियांशु की माता रंजना के द्वारा पुलिस में लिखित तहरीर दी गयी है जिसके चलते बल्वा और चोट पहुंचाने से संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!