CrimeDehradun

वीडियो : आपसी झगड़े में डोईवाला के पुराने सौंग पुल से नीचे गिरा एक व्यक्ति

A person fell from the old Saung bridge of Doiwala due to a mutual fight.

 

देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : बीते रोज डोईवाला के पुराने सौंग नदी पुल पर कुछ व्यक्तियों में आपसी विवाद हो गया जिसमें एक व्यक्ति पुल से नीचे गिर गया इस व्यक्ति को उपचार के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है

कब और कहां हुई घटना

यह घटना कल दोपहर लगभग 3 बजे की है सौंग नदी के पुराने पुल पर 5 व्यक्तियों के बीच किसी बात पर आपसी विवाद हो गया

एक पक्ष के द्वारा दूसरे पक्ष पर लाठी-डंडों से वार किया गया

दो व्यक्ति आपसी लड़ाई-झगड़े में गुथम-गुत्था हो गये

वे दोनों व्यक्ति सौंग पुल पर मध्य में न होकर एक तरफ हो गये

इनमें से एक व्यक्ति सौंग पुल की टूटी रेलिंग वाले हिस्से से सीधे नीचे जा गिरा

पुल से गिरे व्यक्ति के कितनी आयी चोट ?

सौंग पुल से गिरे व्यक्ति की 3 अवस्था रही

स्टेज 1

जब व्यक्ति पुल से गिरा उसके पैर आकाश की ओर तथा सिर जमीन की ओर था

यानि Upside Down

स्टेज -2

दूसरे व्यक्ति की गतिज ऊर्जा (Kinetic Energy ) के चलते उसके शरीर ने हवा में पलटी खायी

स्टेज-3

जमीन पर गिरते वक्त उसका शरीर फिर सीधा ( Upright ) हो गया

जिस वजह से वह पैरों के बल जमीन पर गिरा

व्यक्ति के पैरों ने हल्के शॉक ऑब्जर्वर Shock Observer की तरह काम किया

और जमीन को पैर छूते ही शरीर घूमकर वह पीठ के बल गिर पड़ा

इस व्यक्ति के शरीर पर कोई बाहरी चोट नही आयी है

प्रथम दृष्टया शरीर की कोई हड्डी नही टूटी है

ऐसा इस कारण है कि जिस जगह वह गिरा वहां पत्थर नही थे बल्कि मिटटी थी

क्या बताया चश्मदीद ने ?

इस घटना में शामिल चश्मदीद पप्पू ने यूके तेज को इस मामले की जानकारी दी

पप्पू ने बताया कि पुल से नीचे गिरने वाला व्यक्ति डोईवाला के जीवनवाला का रहने वाला राजकुमार नाम का व्यक्ति है

वह मूलतः उत्तर-प्रदेश के लखीमपुरी खीरी का रहने वाला है

उसकी उम्र 35 वर्ष है

वह लेबर का काम करता है काम की तलाश में वह सुबह-सुबह गोवर्धन मंदिर डोईवाला के सामने सड़क पार खड़ा होता है

केशवपुरी बस्ती के कुछ लोगों से उसकी किसी बात पर पुरानी कहासुनी के चलते कल यह झगड़ा हुआ

दोनों पक्षों के द्वारा मादक पदार्थ का सेवन किया हुआ था

हॉस्पिटल में कराया भर्ती

चश्मदीद पप्पू ने बताया कि पुल से गिरने के दौरान नए पुल पर खड़े किसी व्यक्ति ने घटना का वीडियो बना लिया

सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची

जो राजकुमार को एक कार के द्वारा डोईवाला हॉस्पिटल लेकर आयी

यहां से उसे रेफर करने पर दून हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है

राजकुमार के द्वारा अपने पेट और कमर में दर्द बताया जा रहा है

डॉक्टर द्वारा अल्ट्रा साउंड (USG) और X-Ray इत्यादि बताया गया जिसका खर्च 1900 रुपये बताया गया

पैसों के अभाव में वह राजकुमार को शाम 5:30 बजे अकेले दून हॉस्पिटल में छोड़कर डोईवाला वापस आ गया

आज सुबह वह रोटी-खाना इत्यादि लेकर फिर दून हॉस्पिटल जायेगा

 

 

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!