Dehradun

डोईवाला के भानियावाला में लगी आग,लगभग 15 लाख का नुकसान

डोईवाला के भानियावाला में स्थित एक कबाड़ी के इस स्टोर में रात्रि को आग लग गई जिस पर दमकल की गाड़ियों के द्वारा काबू पा लिया गया.

> हरिद्वार रोड भानियावाला में लगी आग
> आमिर कबाड़ी के स्टोर में लगी है आग
> रानीपोखरी अग्निशमन दल पहुंचा मौके पर
> प्लास्टिक से दाना बनाने की लगी है मशीन
> अग्निकांड से लगभग 15 लाख का नुकसान
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिए
व्हाट्सएप करें 8077 0607
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’

देहरादून : आज डोईवाला के भानियावाला स्थित एक कबाड़ी के इस दौर में आग लग गई.

प्राप्त जानकारी के अनुसार हरिद्वार रोड भानियावाला में यादव फास्ट फूड के सामने आमिर पुत्र जाकिर नामक एक व्यक्ति का कबाड़ का स्टोर है.

आज रात अचानक इस स्टोर पर आग भड़क गई जिसकी सूचना मिलने पर दमकल विभाग का अग्निशमन दल मौके पर पहुंचा.

जिसके द्वारा इस आग को मशक्कत के के बाद काबू कर लिया गया है.

स्थानीय सभासद ईश्वर सिंह रोथान के द्वारा आग की ऊंची लपटों को देखते हुए विद्युत विभाग को संपर्क किया गया जिसके द्वारा इस अग्नि स्थल के समीप की विद्युत आपूर्ति को रोक दिया गया ताकि कोई बड़ी दुर्घटना ना हो सके.

प्लास्टिक से बनाया जाता था दाना

प्राप्त जानकारी के अनुसार हरिद्वार रोड भानियावाला में आमिर नाम के कबाड़ी के द्वारा यह स्थान एक स्थानीय व्यक्ति से किराए पर लिया गया था.

जहां उसके द्वारा एक मशीन स्थापित की गई थी जिसकी सहायता से आसपास के इलाकों से इकट्ठी की गई प्लास्टिक को दाने में तब्दील किया जा रहा था.

जानकारी के मुताबिक इस अग्निकांड में जाकिर कबाड़ी को अनुमानित 1500000 रुपए तक का नुकसान का आकलन किया गया है.

फिलहाल आग लगने की घटना के कारण का पता नहीं चल पाया है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!