CrimeDehradunUttarakhand

रानीपोखरी में छोटी से बात पर की थी शुभम पाल की हत्या,सीवरेज टैंक में मिली थी लाश

Shubham Pal was murdered in Ranipokhari over a trivial matter; his body was found in a sewerage tank.

देहरादून,19 अक्टूबर 2025 : रानीपोखरी में शुभम पाल के ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा हो गया है.

इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

जिसके द्वारा हत्या का सारा राज पुलिस के सामने उगल दिया गया है.

पुराने सीवर टैंक में मिली लाश

रानीपोखरी में शुभम पाल उर्फ़ चुन्नी नाम का व्यक्ति रहता था.

14 अक्टूबर 2025 को उसके पिता रमेश चंद्र ने रानीपोखरी थाने में अपने बेटे के लापता होने की रिपोर्ट लिखवायी.

इसके अगले ही दिन यानि 15 अक्टूबर 2025 को शुभम की लाश शांतिनगर,रानीपोखरी के एक पुराने सीवरेज टैंक से बरामद की गयी थी.

मृतक शुभम के पिता ने इस मामले में अपने बेटे की हत्या की साजिश का शक जताया था.

रमेश चंद्र की तहरीर पर थाना रानीपोखरी में भारतीय न्याय संहिता की धारा 103 के तहत मुकदमा संख्या 87/25 दर्ज किया गया.

आरोपी हुआ गिरफ्तार

एसएसपी देहरादून के निर्देश पर तत्काल थाना रानीपोखरी में विभिन्न टीमों का गठन किया गया।

पुलिस टीमों ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले और मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया।

त्वरित कार्रवाई, तकनीकी एवं मानवीय साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की.

पुलिस ने दिनांक 17/10/2025 को घटना में संलिप्त अभियुक्त ऋषभ धीमान उर्फ बाबू

(उम्र 19 वर्ष, निवासी शांतिनगर, रानीपोखरी) को गिरफ्तार कर लिया.

और ऐसे दिया हत्या को अंजाम

पुलिस द्वारा इस हत्या के संबंध में अभियुक्त ऋषभ धीमान उर्फ बाबू से पूछताछ की गयी.

ऋषभ ने बताया कि वह मृतक शुभम पाल के साथ एक ही स्थान पर काम करता था।

मृतक शुभम पाल छोटी-छोटी बातों पर उसका अपमान करता था, जिससे उसके मन में रंजिश पैदा हो गई थी।

अपने अपमान का बदला लेने और शुभम को रास्ते से हटाने के लिए उसने हत्या की योजना बनाई।

योजना के अनुसार, दिनांक 14/10/2025 को अभियुक्त ऋषभ मृतक शुभम को अपनी मोटरसाइकिल पर बैठाकर शांतिनगर क्षेत्र में स्थित पुराने सीवर टैंक के पास ले गया, जहां दोनों ने शराब पी

इस दौरान उसने अपने दो अन्य दोस्तों (अशोक और प्रवीण) को भी मौके पर बुलाया, ताकि किसी को शक न हो

जब उसके दोस्त चले गए और मृतक शुभम को काफी नशा हो गया, तो अभियुक्त ने उसे पानी के सीवर टैंक में धक्का दे दिया

शुभम को सरिया में अटकता देख, अभियुक्त ने उसकी टांगें पकड़कर जोर से नीचे धकेल दिया, जिससे उसकी मृत्यु हो गई।

घटना के बाद अभियुक्त मौके से फरार हो गया था।

पुलिस ने अभियुक्त के पास से घटना के समय पहने हुए कपड़े और जूते भी बरामद किए हैं।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण :-

ऋषभ धीमान उर्फ बाबू पुत्र जितेन्द्र निवासी – गली नं० 01, शांतिनगर, रानीपोखरी, देहरादून उम्र 19 वर्ष

पुलिस टीम :-

1-थानाध्यक्ष विकेन्द्र चौधरी, थाना रानीपोखरी
2-हे0कां0 धीरेंद्र कुमार यादव
3-का० रवि कुमार
4-का० तेज सिंह
5-का० दुष्यन्त
6-का० शशिकांत
7-का० कर्मजीत
8-का०चालक चैनपाल

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!