डोईवाला डिग्री कॉलेज में अध्यक्ष,सचिव सहित सभी पदों पर ABVP की जीत
ABVP wins all posts including President and Secretary in Doiwala Degree College

देहरादून,27 सितम्बर 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : डोईवाला के शहीद दुर्गामल्ल राजकीय महाविद्यालय में आज छात्र संघ चुनाव संपन्न हुये.
जिसमें अध्यक्ष,सचिव सहित सभी पदों पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रत्याशियों ने अपनी जीत दर्ज की है.
इस चुनाव में NSUI अपना खाता भी नही खोल पायी है.
जिसमें अलग-अलग कुल 6 पदों के लिए मतदान किया गया.
कॉलेज में आज सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हुआ.
जिसके बाद दोपहर 2 बजे से मतगणना शुरू हुई.
अध्यक्ष पद पर अमित कुमार ,उपाध्यक्ष गौरव, सचिव अमन सिंह ,सह सचिव तान्या बस्सी, कोषाध्यक्ष दुर्गा और विश्व विद्यालय प्रतिनिधि के लिए मोहित डंगवाल विजयी रहे हैं.
मतदान में कुल 853 वोट पड़े हैं
जिनमें से कुछ वोट NOTA तथा कुछ अन्य वोट अवैध/निरस्त भीहुये हैं
अध्यक्ष पद पर
अध्यक्ष पद पर ABVP के अमित कुमार को कुल 432 वोट प्राप्त हुए.
जबकि NSUI के गौरव सिंह बिष्ट को 382 मत प्राप्त हुये हैं.
इस प्रकार अमित कुमार 50 वोटों से चुनाव जीत गये हैं.
उपाध्यक्ष पद पर
ABVP के गौरव को 440 वोट प्राप्त हुये हैं.
जबकि NSUI के समीर को 351 मत प्राप्त हुये हैं.
इस प्रकार गौरव 89 वोट से चुनाव जीत गये हैं.
सचिव पद पर
ABVP प्रत्याशी अमन सिंह को 454 वोट मिले हैं.
जबकि NSUI प्रत्याशी मुकेश कुमार को 339 मत मिले हैं.
इस प्रकार 115 मतों से अमन सिंह विजयी रहे हैं.
सह सचिव
ABVP प्रत्याशी तान्या बस्सी को 448 वोट मिले हैं
जबकि NSUI की अंशिका पंत को 341 वोट प्राप्त हुए हैं
इस प्रकार 107 मतों से तान्या बस्सी चुनाव जीत गयी है
कोषाध्यक्ष पद पर
ABVP प्रत्याशी दुर्गा को 467 वोट मिले हैं
जबकि NSUI प्रत्याशी संजना थापा को 335 मत मिले हैं
इस प्रकार 132 मतों से दुर्गा विजयी रही हैं
विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद पर
ABVP के मोहित डंगवाल को 318 वोट मिले हैं
जबकि NSUI के राजकिरण शाह को 294 मत मिले हैं
इस प्रकार 24 वोटों से मोहित डंगवाल चुनाव जीत गये हैं
नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र नेगी,पूर्व सभासद हिमांशु राणा,प्रधान गुरजीत सिंह लाड्डी,मंडल अध्यक्ष पंकज शर्मा,सोनू गोयल,सभासद संदीप नेगी आदि ने इस जीत पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सभी विजयी प्रत्याशियों को अपनी शुभकामनायें और बधाई दी हैं.