CrimeDehradun

देहरादून में 2 सगे भाइयों ने कर डाली पडोसी की निर्मम हत्या

In Dehradun, two brothers brutally murdered their neighbour.

देहरादून,27 सितम्बर 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : देहरादून में दो सगे भाइयों द्वारा अपने पडोसी की धारदार हथियार से हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है.

कत्ल में शामिल दोनों आरोपी भाइयों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

कब और कहां का है मामला ?

यह मामला देहरादून की डीएल रोड़ का है.

यह हत्या कल शाम की है.

बीते रोज डालनवाला पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि 2 व्यक्तियों ने धारदार हथियार से एक व्यक्ति को गंभीर रूप से घायल कर दिया है.

जिसके बाद वो दोनों फरार हो गये हैं.

घायल के परिजन उसे दून हॉस्पिटल ले गये.

जहां उसे डॉक्टर के द्वारा मृत घोषित कर दिया गया है.

किसकी हुई हत्या ?

और किस पर है हत्या का आरोप ?

इस घटना में मृतक युवक की पहचान शुभम पुत्र स्वराज सिंह निवासी अंबेडकर कॉलोनी डीएल रोड, डालनवाला के रूप में हुई.

जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि मृतक शुभम के परिजनों का पड़ोस में रहने वाले सुकिंदर सिंह के परिवार से पुराना विवाद चल रहा था.

शाम के समय सुकिंदर सिंह के पुत्रों निखिल व अमन ने शुभम को बुलाया

जिसके जाने पर उस पर धारदार हथियार से हमला कर दोनों भाई फरार हो गए,

घायल अवस्था में परिजनों द्वारा शुभम को अस्पताल ले जाया गया.

पुरानी रंजिश ने ले ली जान

मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल पुलिस टीम गठित की गयी.

जिसने संभावित ठिकानों पर छापेमारी की.

जिस दौरान हत्या के आरोपी दोनों भाई निखिल और अमन गिरफ्तार कर लिये गये.

पूछताछ में निखिल और अमन द्वारा बताया गया कि मृतक शुभम का उनके चाचा के साथ पुराना विवाद था.

इसी विवाद के चलते मृतक शुभम तथा अभियुक्तो (निखिल और अमन ) के बीच आपसी कहा सुनी हो गई.

इस दौरान विवाद बढ़ने पर दोनों अभियुक्तो द्वारा धारदार हथियार से मृतक पर हमला कर दिया और मौके से फरार हो गये.

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त :-

1- निखिल पुत्र सुकिंदर सिंह निवासी अंबेडकर कॉलोनी, डी०एल० रोड, डालनवाला

2- अमन पुत्र सुकिंदर सिंह निवासी उपरोक्त

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!