Uncategorized

उत्तरकाशी आपदा पीड़ितों के लिए SRHU ने बढ़ाया मदद का हाथ,मुख्यमंत्री को सौंपा चेक

 

 

देहरादून,11 अगस्त 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से सोमवार को मुख्यमंत्री आवास में Swami Rama Himalayan Universtiy स्वामी राम हिमालयन यूनिवर्सिटी के प्रतिनिधिमंडल ने भेंट की.

इस दौरान स्वामी राम हिमालयन यूनिवर्सिटी द्वारा उत्तरकाशी जिले के धराली एवं हर्षिल क्षेत्र में आई आपदा के राहत कार्यों के लिए Chief Minister relief fund मुख्यमंत्री राहत कोष में ₹ 51 लाख की धनराशि का योगदान दिया गया.

स्वामी राम हिमालयन यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति डॉ विजय धस्माना ने कहा कि डॉ स्वामी राम का जीवन दर्शन मानव सेवा को समर्पित है.

वह पहाड़ की पीड़ा के प्रति मानवीय और संवेदनात्मक दृष्टिकोण रखते थे.

आज उन्हीं की भावनाओं के अनुरूप SRHU आपदा की इस घड़ी में अपने स्तर से छोटा सा योगदान दे रहा है.

जिसे हम अपना सामाजिक दायित्व का निर्वाहन समझते हैं.

मुख्यमंत्री ने स्वामी राम हिमालयन यूनिवर्सिटी द्वारा दिए सहयोग के लिए उनका आभार व्यक्त किया.

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि निश्चित रूप से विभिन्न संस्थाओं द्वारा आपदा पीड़ितों की सहायता के लिए दिया जा रहा यह सहयोग सराहनीय है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!