DehradunUttarakhand

आंगनबाड़ी और सहायिका पदों के लिए आवेदन अब 8 फरवरी 2025 शाम 05:00 बजे तक : रेखा आर्या

Application for Anganwadi and Sahayika posts now till 8 February 2025 05:00 PM: Rekha Arya

देहरादून,30 जनवरी 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : प्रदेश के वि​भिन्न जिलों के ग्रामीण क्षेत्रों में आंगनबाडी और सहायिका के पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन अब 08 फरवरी तक किया जा सकता है।

महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या के निर्देश पर आवेदन का समय बढ़ाया गया है।

कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने बताया कि प्रदेश के सभी जनपदों में मिनी आंगनबाड़ी केंद्रो का उच्चीकरण किया गया था,

जिसके बाद वहां नये पद बन गये थे।

कैबिनेट में आंगनबाड़ी भर्ती नियमावली में संशोधन किया गया था,

जिससे इन पदों पर भर्ती का रास्ता साफ हुआ।

इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 2 जनवरी को शुरू हुए थे

और आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी तय की गई थी।

इस दौरान नगर निकाय चुनाव में सरकारी मशीनरी व्यस्त होने के चलते बहुत सारी आवेदन करने की इच्छुक महिलाएं अपने प्रमाण पत्र आदि नहीं बनवा पायी।

कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने बताया कि प्रदेश के सभी जनपदों से आवेदको और जनप्रतिनिधियों द्वारा आवेदन का समय बढ़ाने के लिए निवेदन किया जा रहा था।

आवेदकों की सुविधा को देखते हुए आवेदन का समय 08 फरवरी, शाम 05:00 बजे तक कर दिया गया है।

अभी तक 50 हजार से ज्यादा आवेदन

इस भर्ती में ग्रामीण क्षेत्र में कुल 7038 पदों पर भर्ती की जानी है

और इन पदों के सापेक्ष प्रदेश के सभी 13 जनपदों में अब तक 50 हजार से ज्यादा आवेदन प्राप्त हो चुके हैं।

मंत्री रेखा आर्या ने बताया कि आवेदन के लिए समय बढ़ाने के बाद आवेदनों की संख्या में अभी और इजाफा होने की उम्मीद है।

यहां मिलेगा आवेदन लिंक

वेबसाइट :- www.wecd.uk.gov.in

पोर्टल :- www.wecduk.in

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!