Dehradun

डोईवाला रेलवे रोड़ पर सांड के हमले में एक व्यक्ति घायल

One person injured in bull attack on Doiwala railway road

देहरादून,28 अक्टूबर 2024 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : डोईवाला के व्यस्ततम रेलवे रोड़ बाजार में बिगड़ैल आवारा सांड ने हमला कर दिया जिसमें एक स्थानीय व्यक्ति घायल हो गया है

आवारा पशुओं के लगातार हो रहे हमलों को लेकर स्थानीय दुकानदारों ने चिंता व्यक्त की है

इसके साथ ही स्थानीय प्रशासन से आवारा पशुओं को पकड़ने की मांग की है

सांड ने सींग से किया घायल

53 वर्षीय होशियार सिंह डोईवाला के चांदमारी के रहने वाले हैं

वह यहां पर श्री राम धाम में रहते हैं

बीते रोज वह बाजार से दूध व अन्य वस्तुओं को क्रय करके पैदल अपने घर वापस लौट रहे थे

इसी दौरान रेलवे स्टेशन के गेट के बाहर की तरफ आवारा सांड ने उन पर हमला कर दिया

हमले में हुये घायल

होशियार सिंह ने बताया कि आवारा सांड ने अपने सींग से उन पर हमला किया

इस हमले में उनकी जांघ में सींघ चुभने से वह कुछ फीट दुरी तक घिसटे गये

जिससे उनकी जांघ में जख्म बन गया है

स्थानीय लोगों ने उनकी मदद की

आम जनता में प्रशासन के प्रति रोष

डोईवाला में आये दिन आवारा सांड के हमले के मामले हो रहे हैं

जिसे लेकर स्थानीय जनता में असुरक्षा की भावना है

जनता स्थानीय प्रशासन के प्रति अपना रोष व्यक्त कर रही है

स्टेशन अधीक्षक ने लिखा पत्र

25 अगस्त 2024 को उत्तर रेलवे के डोईवाला के स्टेशन अधीक्षक के द्वारा अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद् डोईवाला को एक पत्र लिखा गया था

इसमें बताया गया कि रेल परिसर में 8 से 10 आवारा पशु (गाय,बैल इत्यादि ) घूमते रहते हैं

जिनसे यात्रियों को नुकसान के साथ ही रेल से कटने की संभावना बनी रहती है

नगर पालिका की कार्रवाई

2 अगस्त 2024 को स्थानीय जनता के द्वारा भी बंदरों और आवारा पशुओं के मामले में नगर पालिका को लिखा गया था

जिसके बाद नगर पालिका ने एक आवारा सांड को पकड़ा था

जनता का कहना है कि उस वक़्त हमलावर,बिगड़ैल सांड की बजाय किसी दूसरे सांड को पकड़ा गया था

जिससे समस्या ज्यूं की त्यूं बनी हुयी है

स्थानीय जनता विशेषकर गौरव गोयल,बीनू चावला की मांग है कि नगर पालिका पहले हमलावर सांड को चिन्हित करे

तब उसके अनुरूप कार्रवाई करें

कहा कि आवारा पशुओं से त्यौहार के सीजन में उनके व्यापार पर प्रतिकूल प्रभाव पड रहा है

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!