उत्तराखंड में 1500 युवाओं को विदेशों में प्लेसमेंट का लक्ष्य
Target of placement of 1500 youth of Uttarakhand in foreign countries
देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : placement of 1500 youth of Uttarakhand in foreign countries is targeted by Uttarakhand Government. उत्तराखंड सरकार ने अपने युवाओं को विश्व स्तर पर रोजगार के अवसर मुहैया कराने के लिए एक महत्वाकांक्षी लक्ष्य रखा है।
राज्य के मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने कौशल विकास विभाग को दिसंबर महीने तक 1500 युवाओं को विदेशों में प्लेसमेंट देने का निर्देश दिया है।
इस उद्देश्य को पूरा करने के लिए वह व्यक्तिगत तौर पर इस कार्यक्रम की निगरानी कर रही हैं।
placement of 1500 youth of Uttarakhand in foreign countries
केयर गिवर के रूप में जापान में सेवा
अभी तक सरकार के ओवरसीज प्लेसमेन्ट प्रोग्राम के तहत 23 छात्रों को केयर गिवर के रूप में जापान में प्लेसमेंट के लिए भेजा जा चुका है।
इसके साथ ही 30 नर्सिंग स्टाफ का बैच 10 अगस्त तक जापान हेतु प्रशिक्षण की तैयारी शुरू करेगा।
श्रीमती रतूड़ी ने युवाओं के प्रशिक्षण हेतु नए बैच शुरू करने के निर्देश दिए हैं
ताकि 1500 के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रक्रियाओं में तेजी आ सके।
सूचीबद्ध एजेंसियों द्वारा प्रशिक्षण
मुख्य सचिव ने कौशल विकास विभाग को अपने प्रशिक्षण कार्यक्रमों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने नए प्रशिक्षण बैच शुरू करने
और सम्बन्धित शैक्षणिक संस्थानों में एक दिवसीय वर्कशॉप आयोजित करने के लिए कहा है।
placement of 1500 youth of Uttarakhand in foreign countries
इससे युवाओं का मोबिलाइजेशन बेहतर तरीके से किया जा सकेगा
और लक्ष्य को समय पर प्राप्त किया जा सकेगा।
सरकार ने इस उद्देश्य के लिए Navis, Learnet, Genrise, Envertis जैसी एजेंसियों को भी सूचीबद्ध किया है।
अब तक इन एजेंसियों द्वारा 56 छात्रों को प्रशिक्षण के लिए दाखिला दिया गया है।
जापान, जर्मनी, यूनाइटेड किंगडम और आयरलैंड में प्लेसमेंट के लिए 4 नए बैच भी प्रशिक्षित किए जा रहे हैं।
पर्वतीय क्षेत्रों के युवाओं को जोड़ने की पहल
मुख्य सचिव ने पर्वतीय क्षेत्रों के युवाओं को भी इस कार्यक्रम से जोड़ने के लिए एक विशेष पहल की है।
उन्होंने आईटीआई में स्पोकन इंग्लिश के कोर्स शुरू करने के निर्देश दिए हैं,
ताकि भाषा की बाधा के कारण किसी भी युवा को इस अवसर से वंचित न होना पड़े।
इसके अलावा, राज्य में वैश्विक स्तर के स्किल पार्क के विकास के लिए अडानी ग्रुप से बातचीत चल रही है।
साथ ही मॉडल आईटीआई के विकास के लिए आईटीई एडुकेशन सर्विसेज सिंगापुर से भी चर्चा हो चुकी है।
टाटा टेक्नोलॉजीज द्वारा 13 आईटीआई के अपग्रेडेशन का प्रस्ताव भी स्वीकृत हो चुका है।
उत्तराखंड की कौशल विकास योजनाओं में यह नई पहल और भावी योजनाएं निश्चित रूप से युवाओं को बेहतर अवसर प्रदान करेंगी।placement of 1500 youth of Uttarakhand in foreign countries