Uncategorized

राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी ने दरोगा भर्ती की फिजिकल परीक्षा को टालने की करी मांग

Nationalist Regional Party demanded to postpone the physical examination of inspector recruitment.

 

देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवप्रसाद सेमवाल ने लोक सेवा आयोग द्वारा दरोगा भर्ती की फिजिकल परीक्षा को टालने की मांग की है।

श्री सेमवाल ने कहा कि इस भीषण गर्मी में 10 जून को फिजिकल परीक्षा करवाना उचित नहीं है।

परीक्षार्थियों को होगी परेशानी:

सेमवाल ने कहा कि 5 किलोमीटर की दौड़ इस गर्मी में करना परीक्षार्थियों के लिए मुश्किल होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भीषण गर्मी के साथ ही यात्रा भी अपने चरम पर है।

ऐसे में पहाड़ी क्षेत्रों से आने वाले परीक्षार्थियों को गाड़ियां और रहने के लिए कमरे मिलने में परेशानी होगी।

बेरोजगारों के हित में मांग:

सेमवाल ने मांग की है कि फिजिकल परीक्षा को मौसम के अनुकूल बनाकर बरसात के बाद सितंबर माह में कराया जाए।

उन्होंने कहा कि एक लाख से अधिक बेरोजगारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है और उनका हित ध्यान में रखना जरूरी है।

पुलिस विभाग ने जारी किया नोटिस:

पुलिस विभाग ने 25 मई को सभी अभ्यर्थियों को नोटिस जारी कर 10 जून से फिजिकल परीक्षा के लिए आमंत्रित किया था। परीक्षा के लिए गढ़वाल मंडल में देहरादून और हरिद्वार तथा कुमाऊं मंडल में रामनगर को केंद्र बनाया गया है।

 

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!