
Nainital Police arrested 05 miscreants in “Banbhulpura” case.
नैनीताल/हल्द्वानी (रजनीश प्रताप सिंह तेज) : उत्तराखंड के बनभूलपुरा क्षेत्र में उपद्रव की घटना के मामले में नैनीताल पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है
गौरतलब है कि 8 फरवरी 2024 को नैनीताल के हल्द्वानी क्षेत्र के अंतर्गत बनभूलपुरा में अवैध अतिक्रमण को हटाने गई नगर निगम और पुलिस प्रशासन की टीम पर अराजक तत्वों के द्वारा पथराव किया गया था
इसके बाद इस क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिया गया था
8 फरवरी 2024 की उपद्रव की इस घटना में नगर निगम के द्वारा एक केस दर्ज करवाया गया था
इसके अलावा हल्द्वानी पुलिस के द्वारा भी अलग-अलग दो तहरीर के आधार पर मुकदमे दर्ज हुए थे
इस प्रकार बनभूलपुरा की इस घटना के मामले में पुलिस द्वारा कुल तीन केस दर्ज किए गए हैं
नैनीताल पुलिस ने मामले की जांच के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया है
गठित की गई पुलिस टीम के द्वारा अशांत क्षेत्र के विभिन्न सीसीटीवी कैमरा की फुटेज को खंगाला गया इसके अलावा अन्य साक्ष्य के आधार पर पुलिस ने इस घटना में शामिल पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है
हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र को छोड़कर अन्य क्षेत्र में कर्फ्यू हटा दिया गया है
प्रशासन द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार अति आवश्यक सामग्री की आपूर्ति सामान्य चल रही है
थाना बनभूलपुरा को सुचारू रूप से संचालित किया जा चुका है और इस थाने पर सभी कार्य सुचारू रूप से चल रहे हैं
अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम में गठित की गई है जो गिरफ्तारी के लिए कार्य कर रही है
इन्हें किया गया गिरफ्तार
1. महबूब आलम पुत्र अब्दुल रउफ निवासी लाईन नं0-16. बनभूलपुरा।
2. जिशान परवेज पुत्र स्व० जलील अहमद निवासी वार्ड नं0-21, इन्द्रानगर लाईन नम्बर-14, वनभूलपुरा ।
3: अरशद पुत्र अमीर अहमद निवासी लाईन नं0-12, बनभूलपुरा।
4. जावेद सिद्दकी पुत्र स्व० अब्दुल मोइन निवासी लाईन नं0-17, बनभूलपुरा ।
5. अस्लम उर्फ अस्लम चौधरी पुत्र स्व० इब्राहिम निवासी लाईन नं0-03, बनमूलपुरा ।