मुख्यमंत्री पुष्कर धामी पहुंचे कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के घर डोईवाला,शोक संवेदना की व्यक्त
Chief Minister Pushkar Dhami reached Cabinet Minister Premchand Aggarwal’s house in Doiwala, expressed condolences.
देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज सूबे के काबीना मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के डोईवाला स्थित निवास पर पहुंचे
जहां उन्होंने शोक संतप्त परिवार से भेंट की
उन्होंने मंत्री प्रेमचंद अगवाल के बड़े भाई ताराचंद अग्रवाल के बीते रोज निधन पर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की
इस दौरान उनके साथ कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज और स्वास्थ्य एवं शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत भी साथ रहे
हेलीकॉप्टर से पहुंचे डोईवाला
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पौड़ी गढ़वाल में नारी महोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने के बाद सीधे डोईवाला पहुंचे
आज दोपहर लगभग 3 बजे वह हेलीकॉप्टर से डोईवाला के कुड़कावाला स्थित खेल मैदान में पहुंचे
जहां से सड़क मार्ग से वह देहरादून रोड़ स्थित डॉ प्रेमचदं अग्रवाल के निवास पर पहुंचे
उनके साथ प्रदेश के लोकनिर्माण और पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज और शिक्षा और स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत भी साथ थे
बड़े भाई के निधन पर जताया शोक
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि दो रोज पहले ही उन्होंने मैक्स हॉस्पिटल में स्वर्गीय ताराचंद अग्रवाल का हाल चाल जाना था
ऐसे में इतने अल्प समय में उनका इस दुनिया से चले जाना हृदयविदारक है
माता जी का बंधाया ढांढस
मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने स्वर्गीय ताराचंद अग्रवाल की माता जी धर्मो देवी से भी अलग से भेंट की
उन्होंने कहा कि सभी ने उन्हें बचाने की बड़ी कोशिशें की लेकिन भगवान को कुछ और ही मंजूर था
श्री धामी ने माताजी का ढांढस बंधाते हुए कहा कि आपको अपना और सभी का ख्याल रखना है
उन्होंने स्वर्गीय ताराचंद अग्रवाल की धर्मपत्नी निशा देवी और पुत्र अभिषेक अग्रवाल से भेंट कर इस दुःख की घड़ी में धैर्य से काम लेने की बात कही
इससे पूर्व इन्होने की भेंट
आज उत्तराखंड की विधान सभा अध्यक्ष ऋतू भूषण खंडूरी और टिहरी की सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह ने शोक संतप्त अग्रवाल परिवार से भेंट की