Dehradun

डोईवाला एसडीएम के विवादित चालक का हुआ ट्रांसफर

बीते एक सप्ताह से गलत वजहों से सुर्ख़ियों में छाये उपजिलाधिकारी के वाहन चालक का आखिरकार स्थानांतरण हो गया है इस चालक पर अधिवक्ताओं,पत्रकारों और जनप्रतिनिधियों को कथित तौर पर धमकाने व मारने पीटने की धमकी देने का आरोप था

देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : डोईवाला उपजिलाधिकारी के वाहन चालक का विवादों में घिरने के बाद आखिरकार ट्रांसफर हो गया है

क्या है मामला ?

बीती 3 जनवरी 2024 को एसडीएम डोईवाला का वाहन चालक सच्चिदानंद नौटियाल कथित तौर पर डोईवाला के नजदीक स्थित एक चाय की दूकान से एक व्यक्ति को उठा ले आया था उसके रुपये और मोबाइल फ़ोन भी छीन लिया था

अधिवक्ता संजय को कुमार द्वारा यह पूछे जाने पर कि उसने किस अधिकार से ऐसा किया चालक सच्चिदानंद ने कथित तौर पर कहा कि

(1) मैं तुम्हारा वकालत का लाइसेंस कैंसिल करवा दूंगा

(2) (पीड़ित व्यक्ति की मीडिया बाईट करने वाले ) पत्रकारों को मारूंगा-पीटूंगा

(3) सांसद और विधायक मेरे घर आते हैं और मेरे पैर छूते हैं

फिर क्या हुआ ?

दिनांक 3 जनवरी 2024 को परवादून बार एसोसिएशन,डोईवाला प्रेस क्लब और जनप्रतिनिधियों ने इस प्रकरण की ड्राइवर के खिलाफ लिखित शिकायत देते हुए कार्रवाई की मांग की

वकीलों ने की सुलह

उपजिलाधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार बार एसोसिएशन के द्वारा खुद ही उनसे सम्पर्क करके मामले को सुलझाने की पेशकश की गयी

जिसके बाद उनके द्वारा मामला निपटा लिया गया

चालक के खिलाफ कार्रवाई पर अड़े पत्रकार

इस मामले में डोईवाला प्रेस क्लब के पत्रकार बेहद आक्रोशित रहे

उनका कहना था कि यदि पत्रकारों को बाईट लेने पर मारने-पीटने की धमकी दी जाएगी तो यह लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमला है

ऐसे में पत्रकार निर्भीक,स्वतंत्र और निष्पक्ष पत्रकारिता नही कर सकेंगें

डोईवाला प्रेस क्लब के पत्रकारों की इस समस्या का क्षेत्रीय विधायक,सांसद और कैबिनेट मंत्री के द्वारा मामले की गंभीरता को समझते हुये इसका संज्ञान लिया गया

इन पत्रकारों की रही भूमिका

डोईवाला प्रेस क्लब के अध्यक्ष संजय अग्रवाल,पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र वर्मा,रजनीश प्रताप सिंह,प्रीतम वर्मा,जावेद हुसैन,महेंद्र सिंह चौहान,आरती वर्मा,ऋतिक अग्रवाल, आसिफ अली,चमन लाल कौशल

जारी हुआ ट्रांसफर आर्डर 

कल इस मामले में उपजिलाधिकारी द्वारा डोईवाला प्रेस क्लब के पत्रकारों को वार्ता के लिए बुलाया गया

आज इस मामले में जिलाधिकारी देहरादून द्वारा आदेश जारी करते हुए चालक सच्चिदानंद नौटियाल का स्थानांतरण त्यूणी कर दिया गया है

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!