
देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : डोईवाला पुलिस ने बीते दिनों बुल्लावाला गांव में मंदिरों में हुई चोरी के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है
जिसके पास से चोरी का सामान शत-प्रतिशत बरामद कर लिया गया है
गौरतलब है कि बीते दिनों डोईवाला के बुल्लावाला गांव में दो अलग अलग मंदिरों में चोरी हो गई थी
इस बारे में भारतीय जनता पार्टी के नेता बुल्लावाला निवासी राजेंद्र तड़ियाल के द्वारा डोईवाला कोतवाली में 23 नवंबर को एक रिपोर्ट लिखवाई गई थी
जिसमें गांव के अलग-अलग मंदिरों में किसी अज्ञात चोर के द्वारा नगदी और अन्य सामान चोरी की बात कही गई थी
इस मामले में डोईवाला पुलिस ने एक मुकदमा लिखते हुए अपनी तफ्तीश शुरू कर दी थी
पुलिस द्वारा अपनी जांच पड़ताल के आधार पर आज चेकिंग के दौरान महेंद्र सिंह नाम का एक व्यक्ति गिरफ्तार किया गया है
महेंद्र सिंह डोईवाला के सिमलास ग्रांट, अंतर्गत नागल ज्वालापुर का रहने वाला है
34 वर्षीय महेंद्र सिंह चोरी के आरोप में पहले भी जेल जा चुका है
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त
महेन्द्र सिंह बोरा पुत्र स्व0श्री आलम सिंह बोरा निवासी सिमलासग्रान्ट, नागल ज्वालापुर दूधली थाना डोईवाला, देहरादून उम्र-34 वर्ष
बरामदगी विवरण
01- नगदी – 2020 रुपये
02- सफेद धातु(चाँदी) का मुकुट
पुलिस टीम
01-उ0नि0 मकेश नेगी
02-हे0का0 सुधीर सैनी
03-का0 सतीश कुमार
04-का0 हंसराज