इन 20 सब-इंस्पेक्टर निलंबित को किया गया है निलंबित,उपनिरीक्षक सीधी भर्ती में अनियमितता का है आरोप

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107

रजनीश प्रताप सिंह तेज
देहरादून : अपर पुलिस महानिदेशक वी मुरुगेशन के द्वारा आज मीडिया को जानकारी देते हुए बताया गया है कि वर्ष 2015-16 उपनिरीक्षक सीधी भर्ती में अनियमितता होने के जांच विजिलेंस के द्वारा की जा रही है.
विजिलेंस द्वारा अभी तक की जांच में प्रेषित रिपोर्ट के क्रम में इन्वेस्टिगेशन में संदिग्ध पाए गए 20 उप निरीक्षकों को जांच पूरी होने तक निलंबित करने के लिए संबंधित जनपद प्रभारियों को निर्देशित किया गया है.
इन 20 उप निरीक्षकों को निलंबित किया गया है.
जिला उधम सिंह नगर से दीपक कौशिक, अर्जुन सिंह ,बीना ,जगत सिंह शाही, हरीश महर ,लोकेश और संतोषी
जिला नैनीताल से नीरज चौहान, आरती पोखरियाल (अभिसूचना), प्रेमा कोरमा, भावना बिष्ट
जनपद देहरादून से ओमवीर, प्रवेश रावत ,राज नारायण व्यास, जैनेंद्र राणा और निखिलेश बिष्ट
जनपद पौड़ी गढ़वाल से पुष्पेंद्र
जिला चमोली से गगन मैठाणी
जिला चंपावत से तेज कुमार और पीसी एसडीआरएफ से मोहित सिंह रौथाण को सस्पेंड किया गया है.