
देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : बीती रात डोईवाला के जॉलीग्रांट में चोरी की वारदात हुई है
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात डोईवाला के जॉलीग्रांट के बिचली जॉली क्षेत्र में एक घर में स्वर्ण आभूषण और नगदी की चोरी हो गई है
चोरी की यह वारदात जॉलीग्रांट के शिव शक्ति गार्डन के नजदीक पाल मोहल्ले में विष्णु कॉलोनी में हुई है
इस विष्णु कॉलोनी में सुशील सिंह नाम का एक व्यक्ति रहता है वह हिमालय हॉस्पिटल में वार्ड बॉय के पद पर कार्यरत है
कल सुशील सिंह की पत्नी अपने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती थी
पत्नी को एडमिट कराने के बाद वह अपने घर शाम 4:00 बजे खाना खाने के लिए आए
जिसके बाद पत्नी को अस्पताल से डिस्चार्ज करने के लिए जब वापस लौटते समय सुशील सिंह ने अपने घर की चाबी बगल के घर में रहने वाली अपनी दीदी को सौंप दी
साथ ही यह भी कहा कि अंधेरा होने पर घर में लाइट जला दें
जानकारी के मुताबिक उनकी दीदी ने रात्रि 8:00 बजे घर की लाइट जला दी इसके बाद रात्रि 8:30 बजे भी घर की लाइट जली हुई थी
लेकिन सुशील सिंह जब अपनी पत्नी को अस्पताल से डिस्चार्ज कर कर वापस अपने घर रात्रि 9:30 बजे पहुंचे तो उनके घर की लाइट बंद थी और घर का ताला टूटा हुआ था
चोर ने उनके घर के दरवाजे के कब्जे निकाले हुए थे
जानकारी के मुताबिक सुशील सिंह के घर से सोने का गले का हार, सोने की दो अंगूठियां और लगभग ₹20000 नगद धनराशि की चोरी हुई है
इस बारे में सुशील सिंह के द्वारा जॉली ग्रांट चौकी प्रभारी को चोरी की वारदात की रिपोर्ट दी गई है