CrimeDehradunUttarakhand

देहरादून में हत्या सहित 7 धाराओं का आरोपी 10 सालों से भी ज्यादा से था फरार,हुआ गिरफ्तार

देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) :देहरादून के थाना राजपुर अंतर्गत मनजीत नाम का व्यक्ति पिछले 10 वर्षों से भी ज्यादा समय से पुलिस की पकड़ से बाहर चल रहा था

लेकिन आखिरकार एक दिन ऐसा आ ही गया जब उसे कानून के हाथों ने दबोच लिया

दरअसल देहरादून के राजपुर थाने में मनजीत के खिलाफ एक मुकदमा संख्या 33/12 धारा 302, 201, 420, 467, 468, 396, 412 आईपीसी में वर्ष 2012 में लिखा गया था

तभी से वह लगातार फरार चल रहा था

हत्या सहित अन्य आईपीसी की धाराओं में निरुद्ध अभियुक्त मनजीत पुत्र अमरीक सिंह निवासी गांव काहनपुर, थाना मकसूदा, जनपद जालंधर (पंजाब) उम्र 44 वर्ष की गिरफ्तारी हेतु न्यायालय द्वारा गैर जमानती वारेंट तथा धारा 82 व 83 की कार्रवाई के नोटिस जारी किए गए थे।

अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु राजपुर पुलिस द्वारा पूर्व में कई बार अभियुक्त के घर तथा अन्य संभावित स्थानों पर दबिशें से दी गई

परंतु अभियुक्त पुलिस से बचने के लिए लगातार अपने ठिकाने बदलकर फरार चल रहा था।

अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु किये जा रहे प्रयासों के क्रम में पुलिस टीम को गोपनीय रूप से जानकारी मिली कि अभियुक्त जालंधर में एक फैक्ट्री में काम कर रहा है,

जिस पर पुलिस टीम को तत्काल जालंधर रवाना किया गया,

टीम द्वारा 03 दिन तक जालंधर में गोपनीय रूप से अभियुक्त के संबंध में जानकारियां एकत्रित करते हुए

दिनाँक 27/10/23 को काफी प्रयासों के बाद जालन्धर में एक फैक्ट्री के बाहर से अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।

नाम पता अभियुक्त :-

मनजीत पुत्र अमरीक सिंह निवासी गांव काहनपुर, थाना मकसूदा, जनपद जालंधर (पंजाब) ), उम्र 44 वर्ष

पुलिस टीम :-

1- उ0नि0 विकेंद्र चौधरी चौकी प्रभारी जाखन।
2- कांस्टेबल सुरेंद्र
3- कांस्टेबल मुकेश

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!