DehradunNationalUttarakhand

( ख़ास खबर ) केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सीएम पुष्कर धामी को लिखा पत्र,”व्यक्तिगत हस्तक्षेप” का किया अनुरोध

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
“यूके तेज” से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
-रजनीश सैनी 

नई दिल्ली : केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर राज्य में विमानन बुनियादी ढांचे सुदृढीकरण संबंधी मामलों में तेजी लाने के लिए व्यक्तिगत हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया है।

देश में यात्रियों की बढ़ती मांग को पूरा करने के क्रम में एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (AAI) ने हवाई अड्डों के विकास एवं विस्तार पर अगले 4-5 वर्षों में 20,000 करोड़ रुपये खर्च करने की योजना बनाई है।

श्री सिंधिया ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का ध्यान निम्नलिखित मुद्दों पर आकर्षित किया है

जो राज्य में विमानन क्षेत्र से संबंधित विभिन्न परियोजनाओं के कार्यान्वयन को प्रभावित कर रहे हैं:

(1) देहरादून में रनवे विस्तार, नए टर्मिनल भवन की स्थापना और अन्य संबद्ध बुनियादी ढांचे के लिए 243 एकड़ भूमि की आवश्यकता है।(2) अल्मोड़ा, हल्द्वानी, हरिद्वार, जोशीमठ, रामनगर, मसूरी, नैनीताल और धारचूला में प्रत्येक को हेलीपोर्ट के विकास के लिए 8.44 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।
इन्हें राज्य सरकार द्वारा अपग्रेड करने की आवश्यकता है।
(3) रीजनल एयर कनेक्टिविटी फंड ट्रस्ट (आरएसीएफटी) के लिए वीजीएफ हिस्‍से के रूप में राज्य सरकार की ओर से 0.36 करोड़ रुपये बकाया है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!