देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : किसने किया आयोजन
डोईवाला में पात्र दशहरा मेला संगठन एवं क्रीड़ा समिति डोईवाला द्वारा प्रसिद्ध समाजसेवी स्व. ललित बाली की स्मृति में पूर्व वर्षो की भांति इस वर्ष भी केशवपुरी डोईवाला के दशहरा मेला ग्राउंड में 34वें दशहरा मेले के आयोजन किया गया
कार्यक्रम का संचालन समिति के महासचिव राजेंद्र वर्मा के द्वारा किया गया
कौन रहे अतिथिगण
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उत्तराखंड के वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, अति विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चौहान ,प्रसिद्ध उद्योगपति रामेश्वर हवेलिया,नगर पालिका अध्यक्ष सुमित्रा मनवाल उपस्थित रही
इनके अलावा प्रमुख रूप से पात्र दशहरा मेला संगठन एवं क्रीड़ा समिति अध्यक्ष रामेश्वर लोधी, पूर्व ब्लाक प्रमुख नगीना रानी, डॉ सुमेर चंद रवि,
उपाध्यक्ष दामन बाली, उपाध्यक्ष गौरव मल्होत्रा ,प्रेम सिंह पम्मी ,मीडिया प्रभारी रजनीश प्रताप सिंह तेज,
सुंदर लोधी ,ओम प्रकाश काम्बोज, संजीवनी बाली, नरेंद्र नेगी ,मोहित उनियाल,
ईश्वर चंद्र अग्रवाल ,हरिश्चंद्र वर्मा ,अमित कुमार ,चेयरमैन प्रतिनिधि सागर मनवाल,प्रेम अरोड़ा,यश सोनकर प्रमुख रूप से उपस्थित रहे
कलाकारों ने दी हैरतअंगेज प्रस्तुति
डोईवाला के प्रेमनगर बाजार से एक शोभायात्रा निकाली गयी
यह शोभायात्रा डोईवाला चौक से होती हुयी मेलास्थल पहुंची
जिसमें बाल हनुमान विशेष आकर्षण रहे
भगवान् श्री राम,सीता माता,हनुमान की झांकी प्रस्तुत की गयी
लंकापति रावण के द्वारा सीता हरण का जीवंत प्रस्तुतीकरण किया गया
इस दौरान कलाकारों की एक विशेष टीम के द्वारा ख़ास प्रस्तुति दी गयी
जिसमें माँ काली के स्वरुप से लेकर भगवान् शिव शंकर के नृत्य की विहंगम प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया
मयूर नृत्यु भी लोगों के आकर्षण का केंद्र रहा जिसने दर्शकों की खूब तालियां बटोरी
मेलास्थल पर जुटी हजारों की संख्या में लोग
डोईवाला के केशवपुरी स्थित दशहरा मेला ग्राउंड में आस पास के दर्जनों गांवों से हजारों की संख्या में लोग प्रभु श्री राम और रावण का युद्ध देखने ,पुतलों का दहन और मेला देखने के लिये पहुंचे
मेला ग्राउंड पर बड़ी संख्या में खाने-पीने के स्टॉल,खिलौने और अन्य वस्तुओं के दर्जनों स्टॉल लगे हुए थे
डोईवाला का परेड ग्राउंड है
अपने सम्बोधन में वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि भगवान् श्री राम का जीवन प्रेरणादायक और आत्मसात करने योग्य है
उन्होंने कहा कि डोईवाला दशहरा ग्राउंड देहरादून के परेड ग्राउंड की ही तरह है
समिति के अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद लोधी के द्वारा ग्राउंड के सौन्दर्यकरण की मांग पर उन्होंने आश्वासन दिया कि इस दिशा में सकारात्मक कदम उठाये जायेंगें
दो कमरों की मांग पर होगा विचार
कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत देहरादून अध्यक्ष मधु चौहान ने कहा कि मेला ग्राउंड में दो कमरों के निर्माण की आवश्यकता समिति के द्वारा बतायी गयी है
उनका प्रयास रहेगा उचित मद में इस मांग का निराकरण किया जाये
यह रहे कलाकार
मोहित शर्मा —भगवान श्री राम,
कुशाग्र –लक्ष्मण
श्याम सुंदर –सीता माता
अजय जायसवाल —रावण
मोहन सिंह वर्मा— हनुमान
नवनीत अरोरा –मेघनाथ
कुंदन-राक्षस
युवराज– बाल हनुमान
अर्णव– सुग्रीव
शुभम– भगवान शिव
रिशु सिंह —काली माता
कंचन– मां पार्वती
रौनक –भगवान कृष्ण
वंशिका –राधा
निशांत –अघोरी
आयुष– अघोरी
इन कलाकारों के मेकअप डायरेक्टर अनिल वर्मा रहे
धूं-धूं कर जल उठे रावण,मेघनाद के पुतले
कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ,जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चौहान और समिति के अध्यक्ष रामेश्वर लोधी के द्वारा रावण और मेघनाद के पुतलों का दहन किया गया
इससे पहले हनुमान के द्वारा सोने की लंका को जलाया गया