CrimeDehradunUttarakhand

डोईवाला पुलिस ने धर पकडे 02 चेन लुटेरे

देहरादून: आज डोईवाला पुलिस ने दो शातिर चेन लुटेरों को गिरफ्तार किया है यह दोनों चोर मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश के हैं और दोनों मजदूरी का काम करते हैं.

कब की है घटना

यह घटना 19 अगस्त लगभग शाम 5:00 बजे की है जब बिनोद सिंह रौथाण पुत्र मंगल सिंह निवासी सैनिक कालोनी लेन नं0-3 बालावाला देहरादून की माता जी जो घर से मियावाला से हर्रावाला की ओर घूमने निकली थी,

तभी रास्ते मे 02 अज्ञात मोटर साइकिल सवार व्यक्तियो द्वारा वादी की माता जी की गले से चैन छीनकर ले गये

दिनांक 20.08.2023 को बिनोद सिंह रौथाण द्वारा थाना डोईवाला में तहरीर दे गयी।

यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह तेज
पुलिस टीम ने खंगाले 150 सीसीटीवी

प्रभारी निरीक्षक कोतवाली डोईवाला द्वारा थाना डोईवाला पर पुलिस टीम का गठन किया गया.

गठित पुलिस टीम द्वारा सूचना तन्त्र को सक्रिय कर घटनास्थल के आस-पास व संभावित स्थानों पर लगे लगभग 150 सीसीटीवी कैमरो का अवलोकन कर उच्चस्तरीय सुरागरसी-पतारसी करते हुए निजि सूचना तन्त्र को सक्रिय किये गया

पुलिस टीम ने दिनांक 26.08.23 समय-19:35 बजे गणपति आपर्टमेन्ट नियर गैस गौदाम कैनाल रोड राजपुर देहरादून से अभियुक्तगण (1) साजमान कुरैशी (2) कामराम कुरैशी से वादी की माता की चेन एवं घटना मे प्रयुक्त मोटरसाईकिल बरामद होने पर को नियमानुसार गिरफ्तार किया गया

देहरादून शहर की चप्पे – चप्पे की जानकारी रखते है आरोपी

दोनो आरोपी एक ही गांव के निवासी है व दोनो ही मजदूरी/बिल्डिग तोडने का काम करते है,

हम दोनो को देहरादून शहर की चप्पे – चप्पे की जानकारी है, हम दोनो को पारिवारिक स्थिति के कारण पैसो की जरूरत थी,

हमने योजना बनायी कि शाम के समय तथा भीड भाड से बचकर किसी महिला की चैन छीन कर अच्छा मोटा पैसा मिल जायेगा।

हमने दिनांक 19-08-23 को मो0 सा0 NS 200 पल्सर से हम दोनो रिस्पना से होकर जब मियावाला फ्लाई ओवर से उतर रहे थे

तो सर्विस रोड पर हमे कुछ महिलाये पैदल-पैदल जाते दिखायी दी थी तो हम दोनो ने मोटर साईकिल को मैन रोड से नीचे उतार कर इनका पीछा करने लगे इनमें से एक महिला काफी बुर्जुग दिखी तथा उसके गले में सोने की चेन थी,

कुछ दूरी पर चल कर ये महिलाये दाहिनी और एक गली में मुड गयी तेज बारिश व अंधेरा होने वाला था तो ये बुर्जुग महिला अन्य महिलाओ से पीछे रह गयी थी, और हम दोनो ने मौका देखकर मो0सा0 को इसके पास रोका तथा कामराम नीचे उतरा और महिला को धक्का देकर जोर से उसके गले से चेन छिनकर लाया

जब वह बुर्जुग महिला चिलाने लगी तो मैने मो0 सा0 को तेजी से मोडकर वहाँ से भाग कर वापस आ गये थे, कई दिन से चैन बेचने की सोच रहे थे

लेकिन पुलिस की डर के कारण हम बाहर नही आये और आज रात का फायदा उठाकर चैन को बैचने हेतु भागने की फिराक में थे.

बरामदगी

(1) एक पिली धातु(सोने) की चेन
(2) घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल NS-200 पल्सर सं0- UP14BS-9602

गिरफ्तार आरोपी

(1) साजमान कुरैशी उर्फ चुन्नू पुत्र गुफरान अहमद निवासी वर्तमान पता गणपति आपर्टमेन्ट नियर गैस गौदाम कैनाल रोड राजपुर जनपद देहरादून स्थायी पता मौहल्ला खालापार मुज्जफरनगर उ0प्र0 उम्र- 18 वर्ष
(2) कामराम कुरैशी पुत्र स्व0 इनाम कुरैशी निवासी वर्तमान पता गणपति आपर्टमेन्ट नियर गैस गौदाम कैनाल रोड राजपुर जनपद देहरादून उम्र- 25 वर्ष

पुलिस टीम

01-उ0नि0 कमलेश प्रसाद
02-हे0का0 215 देवेन्द्र सिह नेगी
03-हे0का0 दीपक सिंह नेगी
04-कानि0 1566 हंसराज
05-कानि0 रविन्द्र टम्टा

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!