Dehradun

62% अंकों के साथ डोईवाला डिग्री कॉलेज को प्राप्त हुआ ‘बी’ ग्रेड,मिठाई बांटकर किया खुशी का इजहार

डोईवाला स्थित शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मे राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यापन परिषद (NAAC) द्वारा दो दिन तक महाविद्यालय का गहन निरीक्षण किया गया था.
जिसके पश्चात टीम द्वारा मूल्यांकन के आधार पर एसडीएम डिग्री कॉलेज को 62% अंक प्राप्त हुए इसके साथ ही डिग्री कॉलेज को B ग्रेड प्राप्त हुआ है.
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह तेज

देहरादून : राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यापन परिषद NAAC परिषद की टीम ने बताया कि यदि एम.एस सी व एम.कॉम की कक्षायें होती तो छात्र छात्राओ के उन्नयन का परिणाम और अच्छा आ सकता था।

इसी कारण से वे किन क्षेत्रो में गए ये पता लगाना कठिन होता है।इंफ्रास्ट्रक्चर भी अभी विकसित करने की आवश्यकता है।

मूल्यांकन टीम से प्राप्त जानकारी के अनुसार डोईवाला डिग्री कॉलेज को सबसे अधिक टीचिंग लर्निंग में अंक प्राप्त हुए।

बी ग्रेड प्राप्त होने के उपलक्ष्य में प्राचार्य डॉक्टर डी सी नैनवाल ने सभी को शुभकामनाएं दी इस अवसर पर कॉलेज स्टाफ के द्वारा मिष्ठान वितरण कर अपनी ख़ुशी का इजहार किया गया ।

प्राचार्य डी सी नैनवाल के द्वारा भविष्य में NAAC के लिए कार्य करने के लिए आज ही से तैयारी शुरु करने के लिए सभी स्टाफ को प्रेरित किया।

ज्ञात हो कि प्राचार्य डॉक्टर डी सी नैनवाल स्वयं NAAC के कार्यो के विशेषज्ञ है,उनके अनुभव का लाभ महाविद्यालय को प्राप्त हुआ है।

उनसे पूर्व IQAC संयोजक डॉक्टर संतोष वर्मा एवं NAAC स्टीयरिंग कमेटी के संयोजक डॉक्टर प्रीतपाल ने प्राचार्य , प्राध्यापक एवं कर्मचारी गण का धन्यवाद दिया.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!