
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह तेज
देहरादून : डोईवाला में अघोषित विद्युत कटौती से आम जनता में बेहद नाराजगी और गुस्से का माहौल है.
आज जनप्रतिनिधियों के द्वारा डोईवाला के विधायक को इस संबंध में आम जनता की पीड़ा जाहिर की है.
गौरतलब है कि बीते कुछ महीनों से डोईवाला में लगातार अघोषित विद्युत कटौती की जा रही है. विद्युत विभाग के द्वारा इस संबंध में किसी भी प्रकार की कोई जानकारी जनता या मीडिया को उपलब्ध नहीं कराई जा रही है इस सूचना के अभाव में आम जनता लगातार विद्युत कटौती की मार को झेल रही है.
आज नगर पालिका परिषद डोईवाला के वार्ड नंबर 7 के सभासद राजेश भट्ट ,वार्ड नंबर 8 के सभासद संदीप नेगी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने डोईवाला विधानसभा के विधायक बृजभूषण गैरोला से मिलकर क्षेत्र में हो रही अघोषित विद्युत कटौती के बारे में जानकारी दी.
सभासदों ने कहा कि सुबह से ही क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बंद हो जाने से आम जनता को तेजल की आपूर्ति नहीं हो पा रही है जिसके चलते क्षेत्र की जनता तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
इस गैर जिम्मेदाराना व्यवहार को लेकर क्षेत्र की जनता में विद्युत विभाग के खिलाफ आक्रोश व्याप्त हो गया है.
सभासदों ने विधायक गैरोला से गुहार लगाई गई है कि वह उच्च अधिकारियों से डोईवाला की जनता की इस समस्या के बारे में वार्ता करें और इस प्रकार के आदेश पारित किए जाएं कि डोईवाला क्षेत्र में सुबह के समय विद्युत की कटौती ना की जाए ताकि आम जनता को विद्युत और पेयजल दोनों की सहूलियत हो सके.
इस मौके पर सभासद राजेश भट्ट,संदीप नेगी ,भारतीय जनता पार्टी के जिला मंत्री दिनेश सजवान सुरेश सैनी रामकिशन मुकेश सभासद प्रतिनिधि अमित कुमार आदि उपस्थित थे.