ExclusiveNationalPoliticsUttarakhand

Uttarakhand Election 2022 Tehri : 13 टिहरी विधानसभा से ये प्रत्याशी जीत सकता है चुनाव

Uttarakhand Election 2022 Tehri

उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव 2022 के लिए 14 फरवरी 2022 को मतदान किया गया है जिसके नतीजे 10 मार्च 2022 को आने हैं.

यूके तेज के वरिष्ठ पत्रकार रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’ ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव का विश्लेषण किया है. जिसके आधार पर वो बताने जा रहे हैं संभावित प्रत्याशी जो इस सीट से इलेक्शन जीत सकता है. पेश है रिपोर्ट :-

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’

टिहरी गढ़वाल : उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल जिले की टिहरी एक विधानसभा सीट है इसका क्रमांक 13 है यह एक अनारक्षित विधानसभा सीट है

टिहरी का चुनावी रिकॉर्ड

उत्तराखंड राज्य बनने के बाद हुए पहले 2002 विधानसभा चुनाव में इस सीट से कांग्रेस के किशोर उपाध्याय चुनाव जीते हैं साल 2007 में एक बार फिर किशोर उपाध्याय ने कांग्रेस के टिकट पर जीत की बाजी मारी.

साल 2012 के विधानसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी दिनेश धनै ने चुनाव जीता दिनेश धनै ने कांग्रेस के किशोर उपाध्याय को ढाई हजार से अधिक वोट के अंतर से चुनाव हराया

इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार धन सिंह नेगी को तीसरे स्थान पर ही संतोष करना पड़ा 2007 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर धन सिंह नेगी को अपना प्रत्याशी बनाया और वह चुनाव जीतने में कामयाब रहे.

Uttarakhand Election 2022 Tehri 

साल 2017 का विधानसभा चुनाव

उत्तराखंड के साल 2017 के विधानसभा चुनाव में कुल 47.11% वोट पड़े
भारतीय जनता पार्टी के धन सिंह नेगी 20896 वोट लेकर विजेता रहे दूसरे स्थान पर निर्दलीय प्रत्याशी दिनेश धने रहे दिनेश धने को 14055 वोट प्राप्त हुए

कांग्रेस के नरेंद्र चंद रमोला तीसरे स्थान पर रहे उन्हें 4466 बोर्ड प्राप्त हुए

साल 2022 का विधानसभा चुनाव

टिहरी विधानसभा सीट से कुल 7 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं

उत्तराखंड की टिहरी विधानसभा सीट से कांग्रेस के धन सिंह नेगी, बीजेपी के किशोर उपाध्याय ,

उत्तराखंड क्रांति दल से उर्मिला ,आम आदमी पार्टी से त्रिलोक सिंह नेगी, उत्तराखंड जन एकता पार्टी से दिनेश धने ,राइट टू रिकॉल पार्टी से प्रेम दत्त और निर्दलीय प्रत्याशी विजय सेमवाल चुनाव लड़ रहे हैं

अधिक रहा महिला मतदान प्रतिशत

विधानसभा में कुल 55.03% मतदान रहा
टिहरी विधानसभा के कुल 84207 मतदाताओं में से 46337 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया
20829 पुरुष मतदाता और 24639 महिला मतदाताओं ने अपने वोट डाले
पोस्टल बैलट की संख्या 870 रही
पुरुष मतदान 48.0 3% और महिला मतदान 60.33% रहा

महिला मतदान रहा अधिक

धनोल्टी विधानसभा में 65.89% मतदान रहा

धनोल्टी विधानसभा के कुल 86036 मतदाताओं में से 56690 मतदाताओं ने अपने वोट डालें

26997 पुरुष मतदाताओं और 29230 महिला मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया पोस्टल बैलट की संख्या 462 रही

पुरुष मतदान 60.90% रहा जबकि महिला मतदान 70.08% रहा

नेताओं की पार्टी स्वैपिंग

टिहरी विधानसभा में कांग्रेस के किशोर भाजपा में तो बीजेपी के धन सिंह नेगी कांग्रेस में शामिल हो गये अब ये दोनों एक दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं.

स्थानीय जनता अब इस परिवर्तन को लेकर भी कन्फ्यूज्ड हैं जो कांग्रेसी कल तक पानी पी-पी कर भाजपा विधायक धन सिंह नेगी को कोसते थे आज वही धन सिंह नेगी के लिये वोट मांग रहे हैं यही हाल किशोर उपाध्याय का भी है.

किशोर का खटका

स्थानीय जनता का मानना है कि उत्तराखंड के एक बार कांग्रेस और एक बार भाजप के ट्रेंड को देखते हुये अगर राज्य में कांग्रेस के सरकार आ गयी और जनता ने किशोर उपाध्याय को जीता दिया तो वो कहीं फिर से कांग्रेस का दामन न थाम लें.

किशोर को ‘योगी’ का सहारा

बीजेपी ने किशोर उपाध्याय के पक्ष में मतदान से ठीक पहले 12 फरवरी को योगी आदित्यनाथ की रैली आयोजित करवायी जिससे जनता में ये मैसेज गया कि किशोर एक कमजोर कैंडिडेट हैं इसलिये योगी के प्रचार का सहारा लेना पड़ा है हालांकि इस रैली का किशोर उपाध्याय को कुछ हद तक लाभ भी मिला है और उनकी स्थिति कुछ संभली है.

दिनेश धनई के काम को सलाम

टिहरी की स्थानीय जनता का कहना है कि दिनेश धनई ने टिहरी में विकास के जो कार्य किये हैं वो उल्लेखनीय हैं फिर वो चाहे टिहरी झील में पर्यटन,जाखणीधार में पॉलीटेक्निक,पेयजल योजना हो.

फाइनल रिपोर्ट

यूके तेज के रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’ के चुनावी विश्लेषण के अनुसार टिहरी विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी दिनेश धनई चुनाव जीत सकते हैं

Uttarakhand Election 2022 Tehri 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!