CrimeDehradunUttarakhand

संयुक्त किसान मोर्चे के ‘भारत बंद’ को लेकर पुलिस ने कसी कमर

 संयुक्त किसान मोर्चे के द्वारा देश भर में 27 सितम्बर को “भारत बंद” का आवाहन किया गया है।

जिसे लेकर उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक ने आज विभागीय अधिकारीयों को निर्देश जारी किये हैं।

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
“यूके तेज” से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
-रजनीश सैनी

देहरादून : उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से आगामी 27 सितम्बर को

संयुक्त किसान मोर्चे के द्वारा प्रस्तावित भारत बन्द के सम्बन्ध में शान्ति एवं कानून व्यवस्था की तैयारियों की समीक्षा की।

वीडियो कांफ्रेन्सिंग के दौरान अशोक कुमार ने प्रदेश में शांति और कानून-व्यवस्था ने मद्देनजर कुछ आवश्यक निर्देश दिए हैं।

भारत बंद के लिए जबरदस्ती नहीं

पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने कहा है कि सभी जिलों के पुलिस अधिकारी लोगों से संपर्क कर

मीटिंग करें और उनसे शांति पूर्वक बंद करने का आवाहन करें

इसके साथ ही बंद कराने वालों से यह भी सुनिश्चित करा लें की जबरदस्ती बंद नहीं कराया जाएगा

किसी भी रूप में हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी

अफवाहों को न फैलने दें

डीजीपी ने कहा कि अफवाहों को किसी भी दशा में फैलने न दिया जाये, सोशल मीडिया पर निरन्तर निगरानी रखी जाये

यदि कोई भ्रामक सूचना फैलायी जाती है, तो तुरन्त उसका प्रतिरोध किया जाये

 भ्रामक सूचना फैलाने वाले के विरुद्ध कार्यवाही की जाये

स्थानीय अभिसूचना तंत्र को सर्तक रखते हुये सूचना संकलित करने के निर्देश दिये गये

सभी जनपद प्रभारी डीएम के साथ अपना समन्वय स्थापित कर ले

इसके साथ ही जोन और सेक्टर में पुलिस अधिकारियों के साथ संबंधित मजिस्ट्रेट की नियुक्ति सुनिश्चित कर लें

इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था- वी मुरूगेशन, पुलिस महानिरीक्षक, अभिसूचना एवं सुरक्षा- संजय गंज्याल, पुलिस अधीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था- श्वेता चौबे सहित अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!