Uncategorized

( आरोप ) आम जनता की मुश्किलों का सबब बना,जल्दबाजी में शुरू किया लच्छीवाला फ्लाईओवर : मोहित उनियाल

सटीक और विश्वसनीय न्यूज़ के लिए
“यूके तेज” से जुड़ें
व्हाट्सप्प करे 8077062107

देहरादून : कांग्रेस नेता मोहित उनियाल ने आज लच्छीवाला फ्लाईओवर को आधी-अधूरी तैयारियों के बीच जल्दबाजी में शुरू करने का आरोप लगाते हुए इसे दुर्घटनाओं को दावत देने वाला बताया है।

Lachchiwala flyover at Doiwala-Dehradun Highway-72

लच्छीवाला फ्लाईओवर व राष्ट्रीय राजमार्ग में हो रही अव्यवस्था के विषय मे राजीव गांधी पंचायत राज संगठन व डोईवाला युवा कांग्रेस ने डोईवाला तहसीलदार के माध्यम से उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है।

संगठन के प्रदेश संयोजक मोहित उनियाल ने कहा कि लच्छीवाला फ्लाईओवर को आनन-फानन में शुरू करने की वजह से जनता को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है ।

रास्ते मे साइन बोर्ड नही हैं व दोनों तरफ से ट्रैफिक गुजरने की वजह से रोज दुर्घटना की संभावना रहती है।

A memorandum was given to Tehseeldaar,raising concern over Lachchiwala flyover.

वहीं डोईवाला जाने वाले व्यक्तियों को अधूरी पड़ी सड़क से फ्लाईओवर के बगल से डाइवर्ट कर दिया गया है जिससे जनता की मुश्किलें बढ़ रही हैं ।

भानियावाला,नुन्नावाला की जनता को भी अब कई किलोमीटर आगे से घूम कर आना पड़ रहा है इससे संबधित राजमार्ग के कार्य की वजह से खेतों की सिंचाई नहर भी बंद हो चुकी हैं जिससे किसान परेशान हैं ।

पुल व राष्ट्रीय राजमार्ग की निर्माणाधीन संस्था के लचर कार्य का नुकसान जनता को हो रहा है ।

इस फ्लाईओवर व सड़क को शुरू किये जाने में बहुत ज्यादा समय लग गया है इसलिए अपनी गलतियों को छुपाने के लिये जल्द बाज़ी में फ्लाईओवर को शुरू कर दिया गया है

मोहित उनियाल ने मांग की है कि जल्द से जल्द इस फ्लाईओवर का सम्पूर्ण कार्य कर ठीक से शुरुआत की जाए व अव्यवस्थाओं को जल्द ही ठीक किया जाए ।

राष्ट्रीय राजमार्ग पर बसंत ढाबे के पास चौक बनाया जाये जिससे जनता रोजमर्रा की समस्या से बच सके ।

अगर जल्द ही इन समस्याओं का समाधान नही किया गया तो संगठन द्वारा जनता के हित मे जोरदार प्रदर्शन किया जाएगा ।

ज्ञापन देने वालों में संगठन के प्रदेश संयोजक मोहित उनियाल,डोईवाला विधानसभा संयोजक गोपाल शर्मा,डोईवाला युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष राहुल सैनी,स्वतंत्र बिष्ट, सावन राठौर,आसिफ हसन व सतनाम सिंह मौजूद थे ।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!