देश के सर्वश्रेष्ठ न्यूज़ चैनल “आज तक” से प्रशिक्षण प्राप्त
रजनीश सैनी द्वारा संचालित
न्यूज़ वेब चैनल “यूके तेज़” call 8077062107
देहरादून : आज भानियावाला तिराहे पर एक बड़ा हादसा उस वक़्त टल गया
जब हरिद्वार की तरफ से आ रहा एक ट्रक अनियंत्रित हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज भानियावाला तिराहे के नजदीक
हरिद्वार की ओर से एक ट्रक आ रहा था।
आप विडियो देखियेगा :—–
जैसे ही यह ट्रक भानियावाला की मस्जिद से कुछ दूरी पर पहुंचा
इसका अगला बांया पहिया सड़क के एक गढ्ढे में चला गया जिससे झटका लगने के कारण ट्रक का स्टेयरिंग दाहिनी ओर कट गया।
ड्राइवर ने बमुश्किल तेज़ रफ़्तार ट्रक को संभाला तब तक यह तेजी से सड़क की दायी और चला गया था।
आमतौर पर इस तिराहे पर लोगों की काफी भीड़भाड़ होने के साथ ही काफी वाहन होते हैं
लेकिन आज गनीमत रही इस घटना के वक़्त सड़क लगभग खाली थी।
कुछ माह पूर्व भानियावाला तिराहे पर ट्रक के नीचे आकर स्थानीय युवक की मौत की घटना भी हो चुकी है।