CrimeDehradunExclusiveUttarakhand
CCTV फुटेज देखें :डोईवाला कोतवाली के नजदीक बैंक के जेनेरेटर की बैटरी चोरी
100 % ईमानदार पत्रकार रजनीश सैनी
द्वारा संचालित न्यूज़ वेब चैनल “यूके तेज़”
से जुड़ने के लिये व्हाट्सप्प मैसेज करें रजनीश सैनी 8077062107
देहरादून :डोईवाला कोतवाली के नजदीक स्थित एक बैंक के सड़क किनारे रखे
साइलेंट जेनेरेटर की बैटरी चोरों ने उड़ा दी है।
आप चोरी का सीसीटीवी फुटेज देखें :—-
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती 29 तारीख की सुबह लगभग 6 बजे दो चोर एक कार में आये।
जिसमें से एक चोर डोईवाला कोतवाली के लगभग सामने स्थित उत्तराखंड ग्रामीण बैंक
के सड़क पर रखे साइलेंट जेनेरेटर का ताला तोड़ डालता है
जबकि उसका दूसरा साथी कार में ही इन्तजार करता रहता है।
जब पहला चोर बैटरी को जेनेरेटर से अलग कर लेता है
तब पलक झपकते ही दूसरा चोर फुर्ती से आता है
और साथी चोर के साथ बैटरी कार में रखकर फुर्र हो जाते हैं।