CrimeDehradunExclusiveUttarakhand

ब्रेकिंग न्यूज़ : (सूत्र) डोईवाला में धार्मिक स्थल पर नापाक हरकत (तोड़फोड़,धार्मिक पुस्तक जलाने) का आरोपी गिरफ्तार

देश के सर्वश्रेष्ठ न्यूज़ चैनल “आज तक” से
प्रशिक्षण प्राप्त रजनीश सैनी
द्वारा संचालित न्यूज़ वेब चैनल “यूके तेज़” 8077062107

देहरादून :आज तड़के से तनाव की आग में जल रहे डोईवाला के तेलीवाला गांव के लिए राहत भरी खबर है।

देहरादून पुलिस का दावा है कि तेलीवाला की एक मजार पर नापाक हरकत का आरोपी उसने गिरफ्तार कर लिया है।

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार डोईवाला पुलिस ने आज दोपहर लगभग 3 बजे डोईवाला के कुड़कावाला

निवासी अनिल पुत्र चिरंजीलाल,उम्र लगभग 38 वर्ष को गिरफ्तार किया है

जिसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी अनिल मानसिक रूप से अस्वस्थ है

और ठण्ड में कहीं भी कपडे इकठ्ठे करके सोता आ रहा है।

उसका राजकीय मानसिक रोग चिकित्सालय,सहसपुर से इलाज भी चल रहा है।

पूछताछ में अनिल ने पुलिस को बताया कि बीती शाम लगभग 6 बजे वह तेलीवाला की मजार पर पहुँच गया था।

जब पुलिस उसे मजार पर ले गयी तो उसने पुलिस को खेत में फेंका गया सरिया भी बरामद करवा दिया

जिससे उसने मजार का ताला तोडा था।

अनिल ने पुलिस को बताया कि जब उसे ठण्ड लगी तो उसने मजार की चादर और (धार्मिक) किताब को आग लगाकर आग सेकी।

तोड़-फोड़ के दौरान उसके पैर में चोट भी लगी जिस पर उसने मजार की चादर के कपडे से ही पट्टी बांधी हुई थी।

फिलहाल पुलिस अधीक्षक देहात प्रमेंद्र डोभाल देहरादून में प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से इसकी आधिकारिक जानकारी देंगें।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!