DehradunSports

माउंट लिट्रा जी स्कूल भानियावाला में दो दिवसीय कैरम प्रतियोगिता संपन्न

देहरादून : डोईवाला के भानियावाला स्थित माउंट लिट्रा जी स्कूल में दो दिवसीय कैरम प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

जिसमें बालक वर्ग में अनुज अंडर-14 में, नितिन उनियाल अंडर-16 में व आर्यन जोशी अंडर-18 अव्वल रहे

तथा बालिका वर्ग में स्मृति अंडर-14 में, कीर्ति बहुगुणा अंडर-16 में व अमिता भंडारी अंडर 18 में अव्वल रही।

मुख्य अतिथि सभासद मनीष कुमार धीमान ने विजयी खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

आयोजित दो दिवसीय कैरम प्रतियोगिता के बालक व बालिका वर्ग में कुल 6 विद्यालयों के 60 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे छात्र छात्राओं को मुख्य अतिथि सभासद मनीष कुमार धीमान   ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया

उन्होंने कहा कि प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती। प्रतिभावान छात्र-छात्राएं सफलता का मार्ग स्वयं चुन लेते हैं।

हमारे क्षेत्र के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न खेलों के माध्यम से राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्षेत्र का नाम रोशन करने का कार्य किया है।

प्रतिभावान खिलाड़ी विषम परिस्थितियों में भी अपनी काबिलियत के आधार पर अपना स्थान कायम कर लेते हैं। उन्होंने कहा कि अध्यापकों व अभिभावकों को भी छात्र-छात्राओं को खेलों के प्रति प्रेरित करना चाहिए क्योंकि वर्तमान परिपेक्ष में शिक्षा के साथ खेल की दिशा में भी युवाओं ने दुनिया में अपना परचम लहराया है।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि पत्रकार संजय अग्रवाल ने विजयी खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए कहा कि छात्र-छात्राएं प्रत्येक खेल में अपने गौरव को उजागर करने की मंशा से प्रतिभाग करें

इस अवसर पर प्रधानाचार्य एमके बंसल, श्रीमती शैलजा सक्सेना, राजेश यादव, अभिषेक बहुगुणा, मोहन सिंह निमोली, नवीन जोशी, अक्षय कुमार, विमल यादव, अर्जुन लोधी आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!