CrimeDehradun

जादू-टोने वालों को ढूंढती डोईवाला पुलिस ने पकडे अवैध तमंचों-कारतूस सहित 2 व्यक्ति

सबसे तेज़ न्यूज़ के लिये “यूके तेज़” ग्रुप में जुड़ने के लिये वाट्सएप्प मैसेज करें रजनीश सैनी 80770-62107

देहरादून : डोईवाला पुलिस ने कल वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर सर्च ऑपरेशन चलाया तो उनकी गिरफ्त में डोईवाला से दो व्यक्ति अवैध तमंचों और कारतूस के साथ आये।

उनकी कार की नंबर प्लेट भी फर्जी निकली। 

डोईवाला कोतवाली के वरिष्ठ उप-निरीक्षक मनमोहन नेगी ने बताया कि एसएसपी देहरादून के निर्देश पर

कल डोईवाला क्षेत्र में राह चलते महिलाओं से जादू टोना करके उनके जेवरात लेकर फरार होने

एवं बाहरी व्यक्ति एवं संदिग्ध अवस्था में घूमने वालों के विरूद्ध अभियान चलाया गया।

अभियान के दौरान पुलिस टीम संदिग्धों की धरपकड़ हेतु भानियावाला हरिद्वार रोड सतनाम ढाबे पर थी।

इसी दौरान हरिद्वार की ओर से एकअल्टो कार संख्या यूके 07 जीसी 4899 आ रही थी

जिसको पुलिस कर्मचारी गणों के द्वारा रुकवाया गया।

पुलिस ने जब चेकिंग की तो कार सवार दोनों व्यक्ति घबरा गए।

पुलिस ने जब उन व्यक्तियों की तलाशी ली तो

उनके पास से अलग-अलग एक तमंचा 315 ( 2 जिंदा कारतूस सहित ) और

एक तमंचा 12 बोर ( 2 जिंदा कारतूस ) बरामद किये गए।

जाँच करने पर पता चला कि उनके द्वारा प्रयुक्त ऑल्टो कार की नंबर प्लेट भी फ़र्ज़ी है।

इनके विरुद्ध थाना डोईवाला पर आर्म्स अधिनियम के अंतर्गत धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम एवं 420 आईपीसी मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

इस मामले में पुलिस ने शहजाद अली पुत्र मकसूद अली निवासी लखनऊ उत्तर प्रदेश उम्र 30 वर्ष

और नसीम अहमद पुत्र मेहंदी हसन निवासी लखनऊ उत्तर प्रदेश उम्र 42 वर्ष को गिरफ्तार किया।

इस कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम में एसएसआई मनमोहन सिंह नेगी,उपनिरीक्षक श्री महावीर सिंह रावत,उप निरीक्षक शांति प्रसाद चमोली, कांस्टेबल लोकेश गिरी,कांस्टेबल सतेंद्र कुमार,कॉस्टेबल गब्बर सिंह, कॉस्टेबल धर्मेंद्र नेगी शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!