
Car accident near Lachhiwala Toll Plaza,one person injured.
देहरादून : आज दोपहर डोईवाला के लच्छीवाला टोल प्लाजा के नजदीक एक सड़क दुर्घटना में दो कार क्षतिग्रस्त हो गई है जबकि एक व्यक्ति घायल हुआ है.
देहरादून राजमार्ग पर स्थित लच्छीवाला टोल प्लाजा पर एक वैगनआर UK07 DL 9556 और i20 कार UK07 RJ 2042 इस दुर्घटना में क्षतिग्रस्त हुई है जबकि कार सवार एक व्यक्ति घायल हुआ है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दोपहर लगभग 12:00 बजे डोईवाला से देहरादून की दिशा में एक कार जा रही थी इस दौरान कार चालक के नियंत्रण से बाहर होकर डिवाइडर पर जा चढ़ी.
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह तेज
और सड़क के दूसरी ओर जाकर विपरीत दिशा से आ रही एक कार से जा टकराई इस दुर्घटना में एक कार पलट गई है.
यह एक्सीडेंट इतना जबरदस्त था कि टोल प्लाजा से पहले टोल की 500 मीटर दूरी को बताने वाला यूनीपोल इस कार की टक्कर से टूटकर सड़क पर जा गिरा.
गनीमत यह रही कि इस एक्सीडेंट में किसी को गंभीर चोट नही लगी है.
कार में सवार एक व्यक्ति इस दुर्घटना में घायल हुआ है जिसका नाम अजय बिष्ट बताया जा रहा है अजय बिष्ट एक पुलिसकर्मी हैं जिन्हें एंबुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोईवाला लाया गया है जहां उन्हें उपचार दिया जा रहा है.