देहरादून :आज रात्रि लगभग 9 बजे देहरादून की तरफ से भानियावाला जा रही एक कार में अचानक आग लग गयी
जो मौके पर ही जलकर स्वाह हो गयी।
डोईवाला अंतर्गत अठूरवाला के रहने वाले रमेश भट्ट पुत्र एस.पी. भट्ट जोगीवाला(देहरादून) से अपने घर की ओर रिट्ज कार संख्या DL 22 C H 4691 से भानियावाला जा रहे थे।
अचानक सौंग नदी के पुल के ऊपर चलती कार में आग लग गयी।
रमेश भट्ट ने तुरंत कार सड़क पर खड़ी की और फुर्ती से इससे बाहर आ गये।
सूचना पर फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची।
दमकल कर्मियों की भरसक कोशिशों के बावजूद धूं-धूं कर जल रही कार जलकर पूरी तरह से खाक हो गयी है।
आग लगने पर जल रही कार में एक छोटा धमाका भी हुआ है जिसे आप विडियो में देख सकते हैं।
आग लगने के कारणों का अभी कुछ पता नही चल पाया है।